अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पटना एयरपोर्ट, लगाए जाएंगे तीन कन्वेयर बेल्ट और बनेंगे पांच नए एयरोब्रिज…

Patna Airport News: पटना आने वाले हवाई यात्रियों को विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. अब उन्हें लैंडिंग के बाद अपने सामान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पटना एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन में तीन कन्वेयर बेल्ट लगाए जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | August 10, 2024 8:08 AM
feature

Patna Airport News: पटना आने वाले हवाई यात्रियों को विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. अब उन्हें लैंडिंग के बाद अपने सामान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन में तीन कन्वेयर बेल्ट लगाए जाएंगे. अगले महीने से इन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर पांच नए एयरोब्रिज भी बनाए जाएंगे. इनका निर्माण नए टर्मिनल भवन के आगे वाले हिस्से में होगा.

अभी वहां वर्तमान टर्मिनल भवन स्थित है. लिहाजा उसके टूटने के बाद ही इसका निर्माण होगा. नए टर्मिनल भवन के चालू होने के बाद ही वर्तमान टर्मिनल भवन को तोड़ा जाएगा और एयरोब्रिज का निर्माण होगा. लिहाजा शुरू में कुछ दिनों तक नए टर्मिनल भवन में लोगों को एयरोब्रिज की सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें सीढ़ी से होकर ही फ्लाइट में चढ़ना उतरना होगा.

पार्किंग से टर्मिनल भवन तक का सफर ट्रैवलेटर से तय करेंगे यात्री

पार्किंग से टर्मिनल भवन तक का सफर पटना से बाहर जाने वाले हवाई यात्री ट्रैवलेटर से तय कर करेंगे. गाड़ियों की पांच मंजिल पार्किंग के ऊपरी मंजिल तक पहुंचने के लिए रैंप बनाए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों के ऊपर और नीचे आने जाने के लिए चार लिफ्ट भी यहां लगा दिए गए हैं. ट्रैवलेटर भी इसके लिए बनाए गए कंक्रीट फ्लाइओवर पर पूरी तरह फिट कर दिया गया है.

इसके दोनों ओर शीशे लगा दिए गए हैं. जिससे यात्रियों को विमान में बैठने के लिए फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एराइवल एरिया में जाते समय पटना एयरपोर्ट परिसर के दोनों ओर का खूबसूरत नजारा दिखेगा. अपने हैंड बैग के साथ साथ बड़े बैगेज, सूटकेस और स्ट्रॉली लेकर भी यात्री इसपर खड़े हो सकेंगे और आनंददायक अनुभव के साथ लगभग 300 मीटर की यात्रा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: देश के अन्य पक्षीशाला से अलग है राजगीर का पक्षीशाला, अगले माह उद्घाटन, सौ से अधिक प्रजाति के रहेंगे पक्षी…

जल्द चालू होगा पैरेलल टैक्सी ट्रैक

नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन होने तक पैरेलल टैक्सी ट्रैक भी चालू हो जाएंगे. इससे लैंडिंग से डेढ़ मिनट के भीतर रनवे खाली हो जाएगा और टैक्सी ट्रैक पकड़कर विमान पार्किंग बे में आएगा. इससे हर दो-तीन मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन संभव हो सकेगा. जबकि वर्तमान में यह समय लगभग पांच मिनट है.

दस नए पार्किंग बे बनाए जाएंगे

पटना एयरपोर्ट पर विमानों खड़ी करने के लिए 10 नए पार्किंग बे बनाए जाएंगे. ये पर्किंग बे नवनिर्मित टर्मिनल भवन के एप्रन साइड में एक पंक्ति में हाेंगे. इस जगह पर वर्तमान टर्मिनल भवन खड़ा है और नये टर्मिनल भवन को चालू करने के बाद इसको ढहाने के बाद हीं यहां नये पार्किंग बे बनाए जा सकेंगे. लिहाजा अभी इसमें सात आठ महीने का समय लगेगा. इन नए पार्किंग बे का निर्माण पूरा होने के बाद वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे सभी चारों पार्किंग बे को तोड़ दिया जायेगा.

Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version