पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी-भुवनेश्वर के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की सेवा
Patna Airport: पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है.
By Ashish Jha | January 8, 2025 7:30 AM
Patna Airport: पटना. बिहार के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्टों में से एक पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाएं शुरू कर रहा है. 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है. पुरानी सूची में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा नहीं थी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है. पहले 33 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही थी. इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
फ्लाइट की बुकिंग शुरू
एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होनेवाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी. यह बेंगलुरु से आएगी. इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है. अभी पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली की है, जो 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे टेक ऑफ करती है. नए शिड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए यही पहला विमान है. पटना से आखिरी फ्लाइट 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी.
दिल्ली के लिए अब 13 विमान
नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान हैं. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एयर इंडिया की सुबह 10.35 बजे और उड़ान रात 9.20 बजे इंडिगो की है. पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2- 2, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.