पांच जोड़ी विमानें एक घंटे से अधिक लेट
इनमें पांच जोड़ी फ्लाइट ऐसी थी जो एक घंटे से अधिक लेट रही. जबकि 10 जोड़ी विमानें एक घंटे से कम देरी से आये गये. सर्वाधिक तीन घंटा 23 मिनट की देरी से एयर इंडिया एकस्प्रेस की हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट आइएक्स 2894 रही. यह निर्धारित समय दोपहर 1.05 की जगह शाम 4.28 बजे आयी और लगभग उतने ही देरी से वापस भी गयी.
विक्रमशिला सात तो संपूर्णक्रांति ट्रेन तीन घंटे लेट
घने कोहरे की वजह से शुक्रवार को ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस सात घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. 12310 तेजस राजधानी 50 मिनट, संपूर्णक्रांति तीन घंटे, श्रमजीवी दो घंटे, मगध एक्सप्रेस एक घंटे और पटना राजगीर स्पेशल एक घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची.
Also Read: डेढ़ किलो सोना 27 किलो चांदी, शिक्षा पदाधिकारी के घर मिला बेतिया महाराज जैसा जेवरातों का खजाना
राज्य के पूर्वी हिस्से में घने कोहरे की चेतावनी
राज्य में अगले 48 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवा चलते रहने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी को राज्य के पूर्वी हिस्से में धना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. जिसकी वजह से आज भी ट्रेन और विमानें देर हो सकती हैं. 27 जनवरी को पटना में बूंदाबुंदी हो सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें