Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट्स की लेट-लतीफी की समस्या कम होने वाली है. यहां पैरलल टैक्सी ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है. यह ट्रैक शुरू होने के बाद हर घंटे ज्यादा फ्लाइट्स टेकऑफ और लैंड कर सकेंगी. अभी जहां एक घंटे में 12 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं, वहीं नए सिस्टम से यह संख्या 20 तक पहुंच जाएगी.
फ्लाइट्स को टेकऑफ और लैंडिंग में अब लगेगा कम समय
अभी एक फ्लाइट को टेकऑफ या लैंडिंग में औसतन 5 मिनट लगते हैं. लेकिन टैक्सी ट्रैक शुरू होने के बाद यह समय घटकर 3 मिनट हो जाएगा. यानी अब ज्यादा विमान कम समय में उड़ान भर सकेंगे.
पहले रनवे पर घुमाना पड़ता था विमान, अब होगा सीधा रास्ता
पटना एयरपोर्ट की मौजूदा व्यवस्था में जब कोई विमान लैंड करता है, तो उसे रनवे पर ही घुमाकर टेकऑफ की स्थिति में लाया जाता है. इससे काफी समय बर्बाद होता है. नया टैक्सी ट्रैक इस दिक्कत को खत्म कर देगा. अब विमान लैंड होते ही टैक्सी ट्रैक पर चला जाएगा और अगली फ्लाइट बिना देरी के उड़ सकेगी.
नए शहरों के लिए उड़ानों की उम्मीद, किराए में भी राहत
- नया टैक्सी ट्रैक शुरू होने से पटना से नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं.
- त्योहारी सीजन में किराए में राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी.
- यात्रियों को वेटिंग और सीट की कमी जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी.
20 जुलाई को भेजी जाएगी DGCA को रिपोर्ट
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, 20 जुलाई तक टैक्सी ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा. उसी दिन DGCA को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. DGCA की टीम निरीक्षण करने आएगी और सब कुछ ठीक पाया गया तो जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. यह बदलाव पटना एयरपोर्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे यात्रियों को तेज, समय पर और बेहतर सुविधा मिलेगी और फ्लाइट ऑपरेशन भी पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा.
Also Read: दरभंगा के नवोदय स्कूल में छात्र का शव बरामद, परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए की CBI जांच की मांग