Patna Airport: पटना. पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कोहरे के कारण पटना-गुवाहाटी समेत 20 विमानों की उड़ान बंद कर दी गयी है. कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई मार्ग पर विमानों की कमी हुई है. नये शेड्यूल के अनुसार अब पटना से आने-जानेवाले दस जोड़ी विमान घट जाएंगे. 15 दिसंबर के बाद चार जोड़ी अन्य फ्लाइट भी बंद हो जाएंगी. नतीजतन, नए शेड्यूल में 35 जोड़ी विमानों की आवाजाही 14 दिसंबर तक रहेगी. इसके बाद 31 जोड़ी विमान ही रोजाना आएंगे- जाएंगे.
जयपुर और गोवा की उड़ान भी बंद
15 दिसंबर से पटना से भुवनेश्वर की सीधी उड़ान भी नहीं चलेगी. इसी तरह 16 दिसंबर से इंडिगो की कोलकाता की सुबह की और 15 दिसंबर से इंडिगो की रात की बेंगलुरु की फ्लाइट भी बंद हो जाएगी. अन्य विमानों में स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली की दोपहर की उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी. नए शेड्यूल में जयपुर और गोवा के लिए पटना से उड़ानें शामिल नहीं हैं. हालांकि पिछले दिनों भी इन उड़ानों की सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं थी, लेकिन 27 अक्टूबर के शेड्यूल में इसे शामिल किया गया था. हालांकि 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी.
दिल्ली के लिए अब केवल 12 उड़ानें
समय सारणी के अनुसार चंडीगढ़ से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 9.10 में आएगी और 9.45 बजे भुवनेश्वर जाएगी. ये दोनों उड़ानें 14 दिसंबर तक के लिए ही है. आखिरी विमान बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पर रात 10.45 बजे आएगी और यह 11.25 बजे उड़ान भरेगी. सुबह 9.10 बजे से रात 22.45 के बीच विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पटना से दिल्ली के लिए पहली उड़ान एयर इंडिया की जो 10.35 बजे उपलब्ध होगी. यह फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. शेड्यूल में पटना से दिल्ली के लिए रोजाना 12 उड़ानें हैं. वहीं बेंगलुरु के लिए 4, मुंबई- हैदराबाद के लिए 3-3, अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान होंगे.
लैंडिंग के लिए 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी
जानकारी के अनुसार सुबह और शाम में घने कुहासे के कारण दृश्यता में आने वाली कमी को देखते हुए ऐसा किया गया है. कुहासा अधिक होने पर रद्द विमानों की संख्या बढ़ सकती है. पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी है. यहां रनवे पर लगे कैटेगरी-1 के इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम की क्षमता बेहद सीमित है. ऐसे में दिसंबर-जनवरी में पटना आने वाली फ्लाइटों के रद्द या डाइवर्ट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है.
ये 4 जोड़ी फ्लाइट 15 और 16 दिसंबर से बंद हो जाएगी
- 6 ई 6394/6394 चंडीगढ़-पटना- भुवनेश्वर- 15 दिसंबर सेबंद
- 6 ई 0713/0663- कोलकाता- पटना- कोलकाता- 16 दिसंबर सेबंद
- एसजी 139/940- दिल्ली-पटना- दिल्ली- 15 दिसंबर सेबंद
- 6 ई 6256/6257- बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- 15 दिसंबर सेबंद
ये 10 जोड़ी विमान नए शेड्यूल में नहीं
- 6 ई 7085/7086- कोलकाता- पटना- कोलकाता
6 ई 6447/6092- हैदराबाद- पटना- हैदराबाद
6 ई 6243/ 247 – बेंगलुरु- पटना-बेंगलुरु
6 ई 2103 / 2163 – दिल्ली – पटना-दिल्ली
एसजी 445/446- मुंबई- पटना- हैदराबाद
एसजी 3651/446- गुवा गु हाटी- पटना- गुवाहाटी - 6 ई 6071/ 854- गोवा- पटना- जयपुर
6 ई 7060/7050- कोलकाता- पटना- कोलकाता
6 ई 5396/5397- मुंबई- पटना- मुंबई
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान