Patna Airport का समर शेड्यूल जारी, 13 जोड़ी नयी फ्लाइटें, अकासा एयर शुरू करेगी सेवा
पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान का नया शेड्यूल जारी किया है. ठंड के मौसम में कोहरे के चलते जिस फ्लाइट को सुबह के समय बंद किया गया था, उसे फिर से शुरू कर दिया गया है. अब यहां से सुबह 8:05 से रात 10:10 बजे तक फ्लाइटों का आना जाना होगा. इसी के साथ 5 जोड़ी फ्लाइटों को बढ़ाया गया है. यह व्यवस्था 26 अक्टूबर तक रहेगी. कुछ फ्लाइटों का परिचालन 2 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, जो की 26 अक्टूबर तक चलेगा.
By Ashish Jha | April 1, 2024 8:03 AM
पटना. अकासा एयर जल्द पटना से अपनी उड़ान शुरू करेगी. उसने एक अप्रैल से लागू समर शेडयूल में अपने चार जोड़ी फ्लाइटों के लिए शेडयूल लिया है. हालांकि, एयरपोर्ट पर उसने न तो अब तक अपना ऑफिस बनाया है, न बुकिंग काउंटर खोला है और न ही उसके कर्मचारी ही यहां पदस्थापित हुए हैं. ऐसे में उसे अपनी फ्लाइट यहां से शुरू करने मे कम-से-कम एक-दो सप्ताह का समय लगेगा. इसके साथ ही पटना से फ्लाइबिंग ने भी दोबारा गुवाहाटी की अपनी एक जोड़ी फ्लाइट के लिए शेडयूल लिया है. नये शेडयूल में कुल 13 जोड़ी फ्लाइटें बढ़ जायेगी. 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू विंटर शेडयूल में फ्लाइटों की कुल संख्या 31 जोड़ी थी, जो एक अप्रैल से लागू समर शेडयूल मे बढ़कर 44 जोड़ी हो गयी है. नया शेडयूल 26 अक्टूबर तक चलेगा.
अकासा एयरलाइंस का टाइम टेबल
मार्ग – आने का समय- जाने का समय पुणे – पटना- बेंगलुरू -सुबह 9:55-10:35 बेंगलुरू -पटना – पुणे-शाम 5:05-5:40 बंबई- पटना- बंबई-शाम 5:15-5:55 दिल्ली – पटना – दिल्ली -रात 8:40-9:15
फ्लाइबिग एयरलाइंस का टाइम टेबल
मार्ग – आने का समय- जाने का समय गुवाहाटी-पटना -गुवाहाटी -शाम 6:25- 6:50
नये शेडयूल में सबसे अधिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइटों की संख्या बढ़ी है. विंटर शेडयूल में इंडिगों की 22 जोड़ी फ्लाइटें चलती थीं, जिनकी संख्या बढ़ कर अब समर शेडयूल में 28 जोड़ी हो जायेगी. स्पाइसजेट के फ्लाइटों की संख्या में भी दो जोड़ी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर अब छह जोड़ी हो गयी है. दिल्ली के लिए अब स्पाइसजेट की दो जोड़ी फ्लाइटें हो गयी हैं, जबकि मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू हुई है. विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइटों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. पहले की तरह ही विस्तारा की दो जोड़ी और एयर इंडिया की तीन जोड़ी फ्लाइटें चलती रहेंगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.