बिहार राज्य महिला आयोग की टीम ने बेऊर जेल का किया निरीक्षण

बिहार राज्य महिला आयोग की टीम ने शुक्रवार को बेऊर जेल के महिला बंदी वार्ड का निरीक्षण किया.

By DURGESH KUMAR | June 21, 2025 1:02 AM
an image

-जेल में बंद हैं 144 महिला बंदी संवाददाता, पटना बिहार राज्य महिला आयोग की टीम ने शुक्रवार को बेऊर जेल के महिला बंदी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने बेऊर जेल में बंद 144 महिला बंदियों से मुलाकात की और वहां की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली. महिला बंदियों के साथ 14 बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र छह साल से कम है. इन बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली. बच्चों के पढ़ाने के लिए वार्ड के एक ही एक कमरे को क्लास रूम में तब्दील कर दिया गया है और वहां पढ़ी-लिखी महिला बंदियों के साथ ही कक्षपाल पढ़ाते हैं. आयोग की टीम ने क्लास रूम को देखा, जो काफी साफ-सुथरा था. साथ ही महिलाओं के सिलाई-बुनाई के लिए बनाये गये प्रशिक्षण केंद्र का भी महिला आयोग की टीम ने निरीक्षण किया. इस केंद्र में बाहर से प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई-बुनाई के प्रशिक्षक आते हैं. महिला आयोग की टीम में अध्यक्ष अप्सरा और सदस्य शिला टुड्डू, पिंकी कुमारी, सजल झा, श्यामा सिंह, रश्मि रेखा सिन्हा थीं. अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि बेऊर जेल के महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया है. वहां महिला बंदियों को नियमानुसार मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी हासिल की गयी. सबसे पहले वहां की महिलाओं से मुलाकात की और उनसे यहां कोई असुविधा होने को लेकर पूछा, जिस पर सभी ने संतुष्ट होने की बात कही. वहां जिन महिला बंदियों के छह साल से नीचे के बच्चे हैं, उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं, इसकी भी जानकारी ली गयी. बच्चों को पढ़ाने की भी वहां व्यवस्था की गयी है. बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा गया, तो सभी ने जवाब दिया. रसोई घर में हाइजीन और साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया गया, जो संतोषजनक था. महिला बंदियों को लेकर की गयी ओवरऑल व्यवस्था संतोषजनक थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version