Patna News: पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक को सीने में मारी गोली, मौत से गांव में सनसनी

Patna News: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के दौरान 20 वर्षीय सन्नी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोकीमपुर गांव में विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने सन्नी के सीने में गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 2:21 PM
feature

Patna News: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के मोकीमपुर गांव में रविवार देर रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी ने खौफनाक मोड़ ले लिया. गांव के ही 20 वर्षीय युवक सन्नी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब वह अपने मित्र राहुल कुमार के घर आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था.

पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने पास से ही पिस्तौल निकालकर सन्नी के सीने में गोली मार दी. खून से लथपथ सन्नी को तुरंत पुनपुन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महज 500 मीटर की दूरी पर था मृतक का घर

बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी और आरोपी राहुल एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों का घर महज 500 मीटर की दूरी पर है. घटना के बाद से गांव में तनाव है और लोग सदमे में हैं.

मृतक पर थे कई आपराधिक मामले

थाना प्रभारी मेनका रानी ने पुष्टि की है कि सन्नी कुमार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कुछ समय पहले जेल भी जा चुका था. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए NMCH(नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेजा गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Also Read: पत्नी के हाथों से मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था…, शादी के 11 दिन बाद युवक हो गया सड़क हादसे का शिकार

पुलिस जुटी है आरोपियों की तलाश में

घटना के बाद आरोपी युवक फरार है. पुलिस गांव में लगातार छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संभावना है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version