Video: सायरन बजते ही अंधेरे में डूबे बिहार के 6 शहर, सीमांचल-पटना में भी ब्लैकआउट का देखिए नजारा

Video: पटना समेत बिहार के छह शहरों में मॉकड्रिल के तहत ब्लैकआउट रहा. 10 मिनट के लिए पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. सीमांचल के जिलों में भी इसका पालन किया गया. वीडियो में देखिए पूरा नजारा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 8, 2025 10:00 AM
feature

Blackout In Bihar: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशा पर बुधवार को पटना समेत बिहार के 6 शहरों में ब्लैकआउट का पालन हुआ. युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शाम 6:58 बजे मॉक ड्रिल का सायरन बजते ही नागरिकों को सतर्क कर दिया गया. ठीक 7:00 बजे से 7:10 बजे तक सभी घरों, दुकानों, वाहनों और सार्वजनिक स्थलों की लाइटें बंद कर दी गयी.

कटिहार में ब्लैकआउट

कटिहार में भी 112 नंबर की पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए भ्रमण करती रही. ब्लैक आउट को लेकर जैसे ही बुधवार की शाम 6:58 बजे पहला सायरन बजा. स्थानीय लोग पूरी तरह अलर्ट हो गये. उसी समय बिजली काट दी गयी. जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा गया. लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी. सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया.  शहीद चौक पर बड़ी संख्या में युवा एवं स्थानीय नागरिक जुटे थे. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.

ALSO READ: भारत-पाक युद्ध की कहानी: पटना में काले कागज से ढकी गयी थी घरों की खिड़कियां, गुरुद्वारे पर लगाए गए थे सायरन

किशनगंज में भी दिखा जोश, ब्लैककाउट रहा

सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी बुधवार की शाम को मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी. 6:58 में सायरन बजाया गया और एयर सायरन बजते ही संध्या 7 बजे से लेकर संध्या सात बजकर 10 मिनट तक पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया.

किशनगंज में डीएम-एसपी सड़क पर उतरे

किशनगंज में लोगों ने अपने घरों में, अपने मोहल्ले में, सड़कों पर किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग नहीं किया, ताकि किसी भी प्रकार का कोई रोशनी न हो. खुद डीएम सक्रिय रहे.

अररिया में ब्लैकआउट

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच बुधवार की देर शाम को  मॉकड्रिल किया गया. जैसे ही घड़ी में 07 बजे इमरजेंसी सायरन की आवाज पूरे शहर में गूंज उठी. शहर की बिजली खुद गुल हो गयी. शहर में घनघोर अंधेरा छा गया. लोगों ने इस दौरान अपने घरों की बत्तियां भी पूरी तरह बंद रखी. वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर ली.लोगों में आत्मसंतोष व देशभक्ति का जज्बा बखूबी देखा गया.

पटना में ब्लैकआउट

पटना में भी 10 मिनट का ब्लैकआउट रहा. राजधानी इतने देर के लिए थम सी गयी. पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात को किए गए हवाई हमले के बाद बुधवार को मॉक ड्रिल के तहत ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गयी.

पटना में सायरन बजे ही अलर्ट हुए लोग

पटना में शाम 6.58 बजे सायरन बजने लगा और 7 बजते ही हर जगह की बत्ती बंद कर दी गयी. बाजार में भी जो जहां थे वो वहीं ठहर गए. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगते रहे. 10 मिनट के बाद स्थिति पूर्व की तरह की हो गयी.

बेगूसराय में ब्लैक आउट

बेगूसराय जिले में भी बुधवार को मॉकड्रिल हुआ. शाम 7 बजते ही लाइट बत्ती लोगों ने बंद कर ली. अंधेरे में पूरा शहर डूबा रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version