Blackout In Bihar: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशा पर बुधवार को पटना समेत बिहार के 6 शहरों में ब्लैकआउट का पालन हुआ. युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शाम 6:58 बजे मॉक ड्रिल का सायरन बजते ही नागरिकों को सतर्क कर दिया गया. ठीक 7:00 बजे से 7:10 बजे तक सभी घरों, दुकानों, वाहनों और सार्वजनिक स्थलों की लाइटें बंद कर दी गयी.
कटिहार में ब्लैकआउट
कटिहार में भी 112 नंबर की पुलिस वाहन सायरन बजाते हुए भ्रमण करती रही. ब्लैक आउट को लेकर जैसे ही बुधवार की शाम 6:58 बजे पहला सायरन बजा. स्थानीय लोग पूरी तरह अलर्ट हो गये. उसी समय बिजली काट दी गयी. जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा गया. लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी. सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया. शहीद चौक पर बड़ी संख्या में युवा एवं स्थानीय नागरिक जुटे थे. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.
किशनगंज में भी दिखा जोश, ब्लैककाउट रहा
सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी बुधवार की शाम को मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी. 6:58 में सायरन बजाया गया और एयर सायरन बजते ही संध्या 7 बजे से लेकर संध्या सात बजकर 10 मिनट तक पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया.
किशनगंज में डीएम-एसपी सड़क पर उतरे
किशनगंज में लोगों ने अपने घरों में, अपने मोहल्ले में, सड़कों पर किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग नहीं किया, ताकि किसी भी प्रकार का कोई रोशनी न हो. खुद डीएम सक्रिय रहे.
अररिया में ब्लैकआउट
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच बुधवार की देर शाम को मॉकड्रिल किया गया. जैसे ही घड़ी में 07 बजे इमरजेंसी सायरन की आवाज पूरे शहर में गूंज उठी. शहर की बिजली खुद गुल हो गयी. शहर में घनघोर अंधेरा छा गया. लोगों ने इस दौरान अपने घरों की बत्तियां भी पूरी तरह बंद रखी. वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर ली.लोगों में आत्मसंतोष व देशभक्ति का जज्बा बखूबी देखा गया.
पटना में ब्लैकआउट
पटना में भी 10 मिनट का ब्लैकआउट रहा. राजधानी इतने देर के लिए थम सी गयी. पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात को किए गए हवाई हमले के बाद बुधवार को मॉक ड्रिल के तहत ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गयी.
पटना में सायरन बजे ही अलर्ट हुए लोग
पटना में शाम 6.58 बजे सायरन बजने लगा और 7 बजते ही हर जगह की बत्ती बंद कर दी गयी. बाजार में भी जो जहां थे वो वहीं ठहर गए. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगते रहे. 10 मिनट के बाद स्थिति पूर्व की तरह की हो गयी.
बेगूसराय में ब्लैक आउट
बेगूसराय जिले में भी बुधवार को मॉकड्रिल हुआ. शाम 7 बजते ही लाइट बत्ती लोगों ने बंद कर ली. अंधेरे में पूरा शहर डूबा रहा.
#बिहार :: #बेगूसराय में आज Civil Defence के तहत ब्लैक आउट Mock Drill किया गया। रिफाइनरी क्षेत्र में और शहर किया गया पूर्वाभ्यास।#MockDrillBihar pic.twitter.com/buMsprNNNT
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) May 7, 2025
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान