Patna: पटना के पॉश इलाके में बेखौफ फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने कार भी की जब्त

Patna: पटना के बोरिंग कैनाल रोड पर हुई 8 राउंड फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विवाद बोलेनो कार की टक्कर से शुरू हुआ था. अब तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 9:05 AM
an image

Patna: पटना के पॉश इलाके बोरिंग कैनाल रोड पर 24 मई की शाम हुई 8 राउंड फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुद्धा कॉलोनी थाना की टीम ने बुधवार को दो आरोपियों आशीष कुमार और समीर कुमार को दबोच लिया है. गिरफ्तारी के साथ ही उस इयॉन कार को भी जब्त किया गया है जिससे दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे थे। अब भी इस मामले में तीन मुख्य आरोपी फरार हैं.

बोलेरो को टक्कर, भीड़ का विरोध और फिर वापसी के बाद फायरिंग

पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब बिना नंबर की एक काली स्कॉर्पियो ने बोलेरो कार को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेनो चालक का पक्ष लिया, जिससे स्कॉर्पियो में सवार रोहित उर्फ अल्टर को अपने साथियों के साथ पीछे हटना पड़ा. कुछ देर बाद रोहित ने समीर और आशीष को फोन कर बुलाया. तीनों ने मिलकर दोबारा लौटकर हमला करने की साजिश रची.

जैसे ही इयॉन कार से दोनों आरोपी पहुंचे, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने चारों ओर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चश्मदीदों के मुताबिक, पूरे इलाके में अचानक अफरातफरी मच गई. कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए और लोग इधर-उधर भागने लगे.

एडीजी मौके पर, बॉडीगार्ड की जवाबी फायरिंग के बावजूद भाग निकले हमलावर

फायरिंग की सूचना मिलते ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद खुद घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ चल रहे बॉडीगार्ड ने एक राउंड जवाबी फायर भी किया, लेकिन तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे. इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया.

तीन फरार, वारंट जारी नाम उजागर

इस केस में जिन तीन आरोपियों की तलाश है, उनमें कंकड़बाग का शिबू, सब्जीबाग का शानू और महेंद्रू का रोहित उर्फ अल्टर शामिल हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट ले लिया है और लगातार छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना में कुल सात लोग शामिल थे.

वायरल वीडियो से जुड़े तार, एक और केस दर्ज

24 मई को ही बोरिंग रोड चौराहा के पास मंदिर के समीप एक बुलेट सवार युवक ने बाइक चलाते हुए फायरिंग की थी. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर बुद्धा कॉलोनी थाना में एक अलग FIR दर्ज की गई है. वीडियो में दो युवक साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है कि क्या इस वीडियो और बोरिंग कैनाल फायरिंग केस के बीच कोई लिंक है.

Also Read: कोरोना के नए मामलों के बीच PM मोदी का पटना आना तय, 100 मीटर दायरे में हर किसी का होगा कोविड टेस्ट

SSP के आदेश पर लगातार रेड, जल्द गिरफ्तारी का दावा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी के निर्देश पर शहर भर में चेकिंग तेज कर दी गई है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version