पटना में बंद कमरे में सड़ रही थी महिला सिपाही की लाश, अब मोबाइल खोलेगा आत्महत्या का राज!

पटना में एक महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. गांधी मैदान थाना क्षेत्र में किराये के मकान में उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला. लाश सड़ने लगी थी तक जाकर लोगों को पता चला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 3, 2025 8:03 AM
feature

पटना में एक महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. पटना में बीसैप-7 में तैनात महिला कांस्टेबल सनिता कुमारी की लाश फंदे से लटकी हुई मिली. गांधी मैदान थाने के गोलघर स्थित पार्क रोड में उसी किराये के मकान में शव मिला है जहां महिला जवान रहती थी. सुसाइड के कई दिनों बाद मकान मालिक को इसकी भनक तब लगी जब कमरे से तेज बदबू आने लगी. महिला शादीशुदा थी और खुदकुशी की वजह अबतक सामने नहीं आयी है. मौत एक पहेली अभी बनी हुई है.

अचानक कमरे से आने लगी बदबू तो हुई पड़ताल

मृतक महिला जवान नवादा जिले के अकबरपुर थाने के बकसंडा निवासी मनोज कुमार महतो की बेटी थी. जो शादीशुदा थी. सनिता के पति भी सिपाही हैं. पटना में किराये के मकान में सनिता रहती थी. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम को अचानक पूरे मकान में बदबू आने लगी. पहले आशंका हुई कि बाहर से बदबू आ रही है लेकिन जैसे ही मकान मालिक सनिता के कमरे की तरफ बढ़े तो उन्हें कमरे के अंदर से ही तेज बदबू महसूस हुई.

ALSO READ: Video: तेजस्वी यादव ने पूछा- ब्याह कब किए? खान सर बोले- एकदम आपका ही मॉडल कॉपी किए सर…

पुलिस आयी, फंदे से लटक रहा था महिला सिपाही का शव

बदबू आने पर शक गहराया और मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे. अंदर जाने पर देखा कि महिला कांस्टेबल का शव फंदे से लटका हुआ था. गेट अंदर से बंद ही पाया गया. सनिता के परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गयी. उनके पति को भी बुलाया गया.

मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, मोबाइल से खुल सकता है राज

पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल की भी मदद ली है. FSL की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. मामले को संदिग्ध मानते हुए कांस्टेबल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. मोबाइल में भी कई राज छिपे हो सकते हैं जो मौत की गुत्थी सुझलाने में पुलिस के लिए मददगार बन सकती है. शव का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version