Patna: NIT मोड़ से कारगिल चौक तक 6 घंटे नहीं चलेगी सिटी बस, पटना डीएम का आदेश
Patna NIT मोड़ से कारगिल चौक के बीच व्यवसायिक बसों के परिचालन को नियंत्रित करने का आदेश पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने यातायात पुलिस अधीक्षक को दिया है. सुबह, दोपहर और शाम में दो-दो घंटे सिटी बसों के परिचालन पर रोक लगाया गया है. शहर में यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पटना डीएम ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये. सुबह से लेकर शाम तक छह घंटे सिटी बस का परिचालन एनआईटी से कारगिल चौक के रास्ते नहीं होगा.
By Ashish Jha | April 8, 2024 7:50 AM
Patna: पटना. अशोक राजपथ में यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक के बीच निर्धारित अवधि में सिटी बसें नहीं चलेंगी. इस संबंध में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक के बीच व्यावसायिक बसों आदि के परिचालन को नियंत्रित करने का ट्रैफिक एसपी को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस मार्ग में ऑटो व इ-रिक्शा के वन-वे परिचालन का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है.
इन अवधियों में बंद रहेगा परिचालन
एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक के बीच सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे, दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे व व शाम पांच बजे से सात बजे तक सिटी बसों के परिचालन पर रोक रहेगी. इस अवधि में सिटी बसों के परिचालन को प्रतिबंधित करने के लिए ट्रैफिक एसपी को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएम ने कार्यालय व स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों सहित आम लोगों के सुचारू आवागमन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व यातायात पुलिस उपाधीक्षक के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया है.
डीएम ने कहा कि अशोक राजपथ में डबल-डेकर पुल व मेट्रो का काम चलने के कारण यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है.उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था व पटना सदर एसडीओ को सुचारू यातायात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि सिटी बसों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए निर्धारित समय की समीक्षा की जा रही है.इसमें प्रशासन से सहयोग लेकर करना है. इस संबंध में बातचीत हो रही है. हर बिंदुओं पर निर्णय लेने के बाद इसे शीघ्र लागू किया जायेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.