पटना में सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक की गोली मारकर हत्या
Patna City Murder: सरे राह हुई अपराधियों की इस फायरिंग में शंकर वर्मा की मौत हो गयी. शंकर वर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है.
By Ashish Jha | August 18, 2024 12:42 PM
Patna City Murder: पटना सिटी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के समीप रविवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. सरे राह हुई अपराधियों की इस फायरिंग में शंकर वर्मा की मौत हो गयी. शंकर वर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है. शंकर वर्मा खुद भी आपराधिक चरित्र का था.
गाड़ी साफ करते वक्त आ धमके अपराधी
घाटना के संबंध मे बताया जाता है कि शंकर वर्मा रविवार की सुबह अपने घर से बाहर निकल कर गाड़ी ठीक करा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर कर लिया. जब तक वो कुछ समझ पाता अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. इससे वो जख्मी हो कर गिर गया. फायरिंग के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये. मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने तत्काल उपचार के लिए शंकर वर्मा को अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इसी बीच, सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुलतानगंज थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर तकनीकी सेल और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. आसपास में लगे सीसीटी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया पुरानी अदावत मे हत्या की घटना हुई है. एएसपी के अनुसार मृतक के खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.