कैसे शुरू हुआ मामला
पटना एम्स के गेट के पास अपर्णा के बॉयफ्रेंड नकुल शर्मा का मेडिकल शॉप है. शाम में अपर्णा नकुल की दुकान पर पहुंची. नकुल शर्मा और अपर्णा के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी कारण विवाद बढ़ गया था. प्रेमी-प्रेमिका में दूरी बढ़ने लगी थी. इसके बाद नकुल ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपर्णा की मां ने क्या बताया
अपर्णा की मां सरस्वती देवी ने बताया कि नकुल उनके बेटे का दोस्त था और अक्सर उनके घर आता-जाता था. इसी दौरान अपर्णा से उसकी दोस्ती हो गई. फिर बाद में दोनों में प्यार हो गया. नकुल शर्मा अपर्णा से शादी करने की बात करता था. सबकुछ ठीक चल रहा था, तभी अचानक उसने अपर्णा का नंबर ब्लॉक कर दिया. इसी बात को लेकर अपर्णा काफी परेशान और नाराज हो गई.
इसके बाद जब अपर्णा नकुल के मेडिकल स्टोर पर पहुंची, तो नकुल ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी. गोली चलने की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें नकुल शर्मा की पहचान हो गई है. SDPO सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी नकुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का DEO पर बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतना पड़ गया महंगा, बिना आदेश कर दिया था ये काम