Patna Crime: सनकी दामाद ने ससुराल में बरसाई अंधाधुंध गोलियां, 4 दिन पहले जेल से जमानत पर आया था बाहर
Patna Crime: राजधानी पटना में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद दिख रहे हैं. इस बीच रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी दिखी.
By Preeti Dayal | May 26, 2025 1:59 PM
Patna Crime: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और एक के बाद एक पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से पटना में लगातार फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम लोगों के बीच दहशत का माहौल है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि, आखिर राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इतना क्यों बढ़ा हुआ है और पुलिस-प्रशासन कब जागेगा. इसी क्रम में ताजा मामला रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा का है, जहां एक सनकी दामाद ने ससुराल पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में खटाल संचालक चंद्रकांत सिंह (उम्र करीब 55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
4 दिन पहले ही जेल से निकला था दामाद
फायरिंग के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, खटाल में मौजूद कई मवेशियों को भी गोलियां लगी हैं. बताया जा रहा है कि, आरोपी दामाद अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था और चार दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. जेल से छूटते ही उसने बदला लेने की ठानी और सीधे ससुराल जा पहुंचा. इस दौरान खटाल में मौजूद ससुर पर उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी
साथ ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मवेशियों के इलाज के लिए वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया है. बता दें कि, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और छानबीन में जुटी है. गौर करने वाली बात ये है कि, घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस का चेक पोस्ट है, लेकिन बावजूद इसके दामाद वहां से फरार हो गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.