Patna Crime: प्रेम प्रसंग में रची गहरी साजिश का पर्दाफाश, 5 लाख की सुपारी में खौफनाक हत्या

Patna Crime: पटना के दानापुर के खगौल थाना इलाके के मुस्तफापुर में हुए कोथवा निवासी रौशन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Rani | June 6, 2025 6:05 PM
an image

Patna Crime: पटना के दानापुर के खगौल थाना इलाके के मुस्तफापुर में हुए कोथवा निवासी रौशन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी, इस हत्या के पीछे गहरी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों, राहुल कुमार, शेखर कुमार और वीरू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल और वीरू खगौल के निवासी हैं, जबकि शेखर मनेर का रहने वाला है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक हाई-स्पीड बाइक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाए हैं, जो हत्या की साजिश को उजागर करते हैं.

रौशन हत्याकांड का खुलासा

इसकी जानकारी पटना पश्चिम के नगर पुलिस अधीक्षक शरत आर. एस और दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि रौशन कुमार का एक महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिसके चलते 5 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या की साजिश रची गई. यह प्रेम प्रसंग ही इस रौशन की हत्या का मुख्य कारण बना गया.

प्रेम प्रसंग में मारी रौशन को गोली

बता दें कि 21 मई 2025 को मुस्तफापुर के पास अपराधियों ने रौशन कुमार को गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के दिन पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक और देसी कट्टा, एक बाइक और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. ये साक्ष्य पुलिस जांच में अहम साबित हुए हैं, जिससे हत्या की साजिश का खुलासा हो सका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फरार आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षकों ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस इस मामले को पूरी तरह सुलझाने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Patna: तीन आभूषण कारोबारियों के यहां छापा, 70 किलो सोना, 5500 किलो चांदी देख अधिकारियों के उड़े होश!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version