पटना में फिर हुआ एनकाउंटर, मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने मारी गोली

Patna Crime: बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां फिर एनकाउंटर हुआ. पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी के पैर में गोली मारी.

By Preeti Dayal | July 14, 2025 4:25 PM
an image

Patna Crime: पटना में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में फिर पुलिस ने अपराधी का एनकाउंटर किया. दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इधर, पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, 28 जून को रानी तालाब थाना क्षेत्र में 5 अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई थी. जिसमें एक युवक जख्मी हो गया था. इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

चकमा देकर भाग रहा था अपराधी

जिसके बाद मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों सूरज कुमार और आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही अन्य अपराधियों के लिए छापेमारी की जा रही थी. इधर, एनकाउंटर को लेकर बताया गया कि, गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार के बयान के आधार पर लूट में प्रयुक्त हथियार और कारतूस की बरामदगी के लिए सरैया के पास 13 जुलाई की रात करीब साढ़े 12 बजे खोजबीन किया जा रहा था, इसी बीच अभियुक्त सूरज कुमार पुलिस को चकमा और धक्का देकर भागने लगा.

सूरज के पैर में लगी गोली

इस दौरान पुलिस ने सूरज को रूकने के लिए बोला लेकिन, वह अंधेरा का फायदा उठाकर भाग रहा था. इसी बीच पुलिस बल द्वारा फायर किया गया, जिसमें अपराधी सूरज कुमार के पैर में गोली लगने के कारण वह जख्मी हो गया. जख्मी अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए पीएचसी बिक्रम भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एम्स, पटना भेजा गया है. सूरज कुमार के निशानदेही पर बरामद देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के संदर्भ में रानी तालाब थाना में कांड दर्ज करते हुए आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

गोपाल खेमका मर्डर केस में हुआ था एनकाउंटर

बता दें कि, पटना पुलिस ने इससे पहले गोपाल खेमका मर्डर केस में एनकाउंटर किया था. पुलिस ने एक आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया था. देर रात पौने तीन बजे के करीब पटनासिटी के मालसलामी थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को ढेर कर दिया था.

एक्शन मोड में पटना पुलिस

बता दें कि, पटना पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे. लेकिन, पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. एक के बाद एक एनकाउंटर किए जा रहे हैं. पहले मालसलामी थाना क्षेत्र में तो वहीं अब रानी तालाब थाना क्षेत्र में एनकाउंटर के बाद अपराधियों के बीच खौफ का माहौल कायम हो गया है.

Also Read: Bihar Flood Alert: सोन नदी में अचानक आया उफान, इस जिले में खतरे के निशान के पास आ रहा जलस्तर, हाई अलर्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version