Patna Crime: दानपुर नगर क्षेत्र में घर व बैंक में डकैती की बड़ी वारदात देने के पहले पुलिस व एसटीएफ के हत्थे पांच शातिर अपराधी चढ़ गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, मैगजीन, 11 गोली व तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार साहिल कुमार, रोहित कुमार उर्फ कल्लू, राज कुमार, गोलू कुमार व रोशन कुमार चौक थाना पटना के निवासी हैं. गिरोह के मास्टरमाइंड कल्लू एसपी उर्फ रोहित कुमार इंस्टाग्राम पर एक पेज चलाता है.
सिटी एसपी ने क्या बताया
सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पटना पुलिस व एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी दानापुर थाना क्षेत्र में एक घर व बैंक में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने छापेमारी कर डकैती की साजिश रचते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि बेऊर जेल में बंद अपने साथी के कहने पर डकैती की साजिश रच रहे थे.
गिरफ्तार अपराधियों ने एक ऐसे घर को टारगेट बनाया था, जहां बुजुर्ग दंपती रहते हैं और उनके परिजन विदेश में हैं. विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या करने की मंशा थी. गिरफ्तार रोहित उर्फ कल्लू एसपी पर चौक थाना और जक्कनपुर थाना में मामला दर्ज है. गिरफ्तार साहिल, रोहित, राज, गोलू व रोशन से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चालक को बंधक बना पिकअप वैन पर लोड 10 लाख का सामान लूटा
बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप वैन के चालक को बंधक बना कर लगभग दस लाख रुपये का पिकअप वैन पर लदा सामान लूट लिया. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र में घटी है. पुलिस ने चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू की है.
दर्ज शिकायत में पटना जिला के सालिमपुर थाना के अलीपुर गांव निवासी पिकअप वैन के चालक सह मालिक चंदन कुमार उर्फ कुमार गौरव ने पुलिस को बताया है कि लॉजस्टिक एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का माल पिकअप पर लोड कर 19 जुलाई की देर रात निकला. गाड़ी पर लगभग 10 लाख रुपये के ब्रश पेस्ट समेत अन्य सामग्री लोड थे.
चालक ने बताया कि गाड़ी को लेकर रास्ते में पंप पर पेट्रोल लेने के बाद कोठिया मठ रोड पर गाड़ी लेकर लोहा फैक्ट्री के आगे पहुंचा, तो देखा कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी पिस्टल लेकर पिकअप को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद गाड़ी से उतार कर मुझे बंधक बना लिया.
साथ ही गाड़ी की चाबी, पर्स और मोबाइल भी ले लिया और तीन युवक हथियार के बल पर बाउंड्री के अंदर ले गये. जबकि एक व्यक्ति गाड़ी लेकर चला गया. इसी बीच मेरे मोबाइल से नौ हजार पांच सौ रुपये का ट्रांसफॉर्मर ऑनलाइन किया. पास में रहे 1500 रुपये नकद छीन लिया. मोबाइल का सिम तोड़ कर फेंक दिया.
इसी बीच लगभग डेढ़ घंटे बाद गाड़ी खाली कर और मोबाइल उसी जगह पर वापस लौटाया. इसके बाद हाथ में पिस्टल लिये धमकाते हुए कहा कि सीधे चले जाओ, पीछे की तरफ देखा और आया तो गोली मार देंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान