‘प्याज काटकर रखना मम्मी, मैं आता हूं…’ और लौटकर आया बेटे का शव, पटना में दर्दनाक घटना ने ली युवक की जान

Patna News: पटना की सड़कों पर मंगलवार की रात खौफ बनकर आई गोलियां. मैनपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी है.

By Anshuman Parashar | June 11, 2025 10:56 AM
an image

Patna News: पटना में मंगलवार की रात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इसी के कुछ घंटों बाद बुधवार सुबह बिक्रम थाना क्षेत्र से दो लाशें मिलने की सूचना से पुलिस भी सकते में है.

राजा ने मां से कहा था “प्याज काटकर रखना, चिकन बनाऊंगा”

मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास मंगलवार रात करीब 11:30 बजे राजा कुमार (32) और जीतेंद्र कुमार (30) खड़े थे. तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और बिना कुछ बोले उन पर फायरिंग कर दी. राजा को सीने और पीठ में दो गोलियां लगीं, जबकि जीतेंद्र को पेट में एक गोली लगी. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां राजा की मौत हो गई. जीतेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

राजा की मां ने बिलखते हुए बताया, “रात में बेटा बोला था – मम्मी, चिकन खाना है. प्याज काटकर रखना, मैं अभी आता हूं। लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटा.” राजा की मौत से घर में कोहराम मचा है. उसकी एक छोटी बेटी है और पत्नी सदमे में है. मां बार-बार यही कह रही है, “मेरा बेटा बेगुनाह था, उसे क्यों मारा गया?”

Also Read: नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने मचाई तबाही! चार लोगों को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को फूंका

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल

मैनपुरा फायरिंग और बिक्रम में दोहरे हत्याकांड के बाद पटना पुलिस लगातार जांच में जुटी है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version