Patna Crime News: दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या, ऐसे सामने आया पूरा सच, देखिए वीडियो…

Patna Crime News पुलिस ने इस मामले की जब अपनी जांच शुरु की तो परत दर परत सारे राज खुलते गए और अभय के हत्या का मुख्य आरोपी उसका ही दोस्त ही निकला.पटना पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.

By RajeshKumar Ojha | September 21, 2024 9:45 PM
an image

Patna Crime News पटना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया है. शास्त्रीनगर थाने की राजेश्वर कॉलोनी में गुरुवार की देर रात एक युवक का शव मिला था. इसका सूचना मिलते पर पटना पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी थी. मृतक की पहचान पटना के आशियाना रोड के रामनगरी का ही रहने वाले अभय उर्फ पलटन उर्फ जुगनू के रूप में हुई थी. वह मूलरूप से आरा का रहने वाला था.

क्या था पूरा मामला…

पुलिस ने इस मामले की जब अपनी जांच शुरु की तो परत दर परत सारे राज खुलते गए और अभय के हत्या का मुख्य आरोपी उसका ही दोस्त ही निकला.पटना पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. पटना की सिटी एसपी मध्य स्वेती सेहरावत ने पूरे घटना के संबंध में कहा कि गुरुवार को अभय नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

क्यों हुई हत्या…

पुलिस ने जब अपनी जांच शुरु की तो पता चला कि अभय और रवि दो दोस्त गुरुवार की रात एक जगह इकट्ठा हुए थे. वहां पर ये लोग नशा कर रहे थे. इस बीच रवि और अभय के बीच बहस होने लगी. इसके बाद रवि ने पास में ही पड़े बांस से अभय के सिर पर कई वार किए. इससे अभय की मौत मौके पर ही हो गई.

ऐसे सामने आया सच…

इसके बाद वहां मौजूद सभी लड़के भाग निकले. गुरुवार की ही देर रात कुछ राहगीरों की नजर अभय पर पड़ी थी. अभय का सिर फटा हुआ था और शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version