Patna Crime News: पहले बुलाया फिर बातचीत करने के बाद सिर में मार दी गोली….

Patna Crime News मृतक की पहचान खाजेकलां निवासी 45 वर्षीय औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई है. मुनमुन अपने घर से बाजार जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है

By Abhinandan Pandey | June 7, 2024 2:46 PM
an image

Patna Crime News: राजधानी पटना से सटे खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड में 6 जून को बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के एक दिन बाद पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस अब इसको आधार बनाकरा अपनी जांच शुरू कर दी है.

थाने से 500 मीटर की दूरी पर दिया घटना को अंजाम

पुलिस जांच के दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय चार बदमाश घटना स्थल पर दिख रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति स्कूटी से था. घटना को अंजाम देने से पहले सभी अपराधी सड़क पर कुछ बातचीत करते दिख रहे हैं. फिर देखते ही देखते एक व्यक्ति एक शख्स के सिर में गोली मार देता है. जैसे गोली लगती है वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है. एक दूसरा व्यक्ति भी उस पर गोली चला देता है. इसके बाद एक व्यक्ति मृतक को देखने आता है की सांसें चल रही है या नहीं. वह पूरी तरह से जब निश्चिंत हो जाता है कि वह व्यक्ति मर गया है तो वहां से सभा फरार हो गए. अपराधियों द्वारा इस घटना को खाजेकलां थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है.

पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉ. गौरव कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है. मृतक की पहचान खाजेकलां निवासी 45 वर्षीय औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई है. मुनमुन अपने घर से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी. जैसे गोली लगी वे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा और अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से रफूचक्कर हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद खाजेकलां थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की पहचान नहीं हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version