Patna Crime News: राजधानी पटना से सटे खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड में 6 जून को बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के एक दिन बाद पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस अब इसको आधार बनाकरा अपनी जांच शुरू कर दी है.
थाने से 500 मीटर की दूरी पर दिया घटना को अंजाम
पुलिस जांच के दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय चार बदमाश घटना स्थल पर दिख रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति स्कूटी से था. घटना को अंजाम देने से पहले सभी अपराधी सड़क पर कुछ बातचीत करते दिख रहे हैं. फिर देखते ही देखते एक व्यक्ति एक शख्स के सिर में गोली मार देता है. जैसे गोली लगती है वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है. एक दूसरा व्यक्ति भी उस पर गोली चला देता है. इसके बाद एक व्यक्ति मृतक को देखने आता है की सांसें चल रही है या नहीं. वह पूरी तरह से जब निश्चिंत हो जाता है कि वह व्यक्ति मर गया है तो वहां से सभा फरार हो गए. अपराधियों द्वारा इस घटना को खाजेकलां थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है.
पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉ. गौरव कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है. मृतक की पहचान खाजेकलां निवासी 45 वर्षीय औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई है. मुनमुन अपने घर से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी. जैसे गोली लगी वे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा और अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से रफूचक्कर हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद खाजेकलां थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की पहचान नहीं हुई है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान