पटना के फुलवारी शरीफ में एक पेंटर की हत्या, पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद, एक गिरफ्तार

Patna Crime News: पटना जिला के फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में 47 वर्षीय पेंटर मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ डिम्पल की हत्या उसके ससुराल में कर दी गई है. पेंटर की हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी और साढू के बेटे पर लगा है.

By Abhinandan Pandey | September 9, 2024 11:27 AM
an image

Patna Crime News: पटना जिला के फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में 47 वर्षीय पेंटर मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ डिम्पल की हत्या उसके ससुराल में कर दी गई है. पेंटर की हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी और साढू के बेटे पर लगा है. पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर आरोपित साढू के बेटे को गिरफ्तार कर लिया और छानबीन में जुट गई है.

मृतक जहांगीर डिम्पल के बेटे शमशाद ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात में उसकी दूसरी मम्मी फरजाना से पिता जहांगीर का झगड़ा हुआ था. उसके बाद दूसरी मम्मी फरजाना ने अपने बहन के बेटे फरहान को बुलवाया और पिता के साथ मारपीट की.

रात में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, सुबह मौत की मिली खबर

शमशाद ने बताया कि उसके सामने उसके पिता को फरहान ने उठाकर पटक दिया और लात घुसो से बुरी तरह मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने गए शमशाद को भी उन लोगों ने पिटाई कर दी. इसकी जानकारी जहांगीर के दूसरे भाइयों को मिली तो 112 डायल पुलिस को बुलाया गया.

Also Read: आरा में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी…

रात में पहुंची पुलिस को जहांगीर के दूसरी पत्नी ने बताया की परिवार में लड़ाई झगड़ा हुआ था. स्थानीय डॉक्टर ने उसे दवा खिलाया गया है. पुलिस को लोगों ने समझा बुझा कर वापस कर दिया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़ा हुआ था. सुबह-सुबह जहांगीर की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस चल पहुंची और बेटे व अन्य भाइयो की शिकायत पर फरहान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

अपने सात भाइयों में चौथे नंबर पर था जहांगीर

मृतक जहांगीर ऊर्फ डिम्पल अपने सात भाइयों में चौथे नंबर पर था. जहांगीर इस्लामिया स्कूल के पास नहर पर एक किराए का मकान में रहता था. उसकी पहली पत्नी से उसका अलगाव हो गया था. परिवार के लोगों ने बताया कि उसका एक पुत्र शमशाद है जो पहली पत्नी से ही है लेकिन वह अपने पिता के साथ ही रहता है. जहांगीर ऊर्फ डिंपल पिता स्वर्गीय कमरुद्दीन का परिवार के अन्य लोग खलीलपुरा में रहते हैं. मूल रूप से इनका परिवार कोईलवर के चांदी का रहने वाला है जो फुलवारी शरीफ में करीब 50 सालों से रह रहा है.

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version