पटना के फ्लैट में शराब पार्टी फिर डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश, 1 आरोपी गिरफ्तार 3 फरार

Patna Crime News: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें दो डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश की गई.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 8:34 PM
an image

Patna Crime News: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें दो डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश की गई. आरोपियों ने पूर्णिया से दो लड़कियों को पटना बुलाया और उन्हें ताहिर लेन स्थित एक फ्लैट में ले जाकर शराब पिलाई.

लड़कियों ने बताया कि इलाज के लिए पटना आयी थी

लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वे इलाज के लिए पटना आयी थीं और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन से उतरने के बाद एक व्यक्ति राजीव ने उन्हें होटल दिलाने का झांसा दिया. गाड़ी में पहले से तीन अन्य लड़के मौजूद थे और राजीव ने उन्हें अपने फ्लैट में ले जाकर शराब पिलाई और बाद में दुष्कर्म की कोशिश की. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और मारपीट की.

दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

यह घटना तब सामने आई जब आसपास के लोगों ने लड़कियों की चीखें सुनीं और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन बाकी आरोपी फरार हो गए. घटना के बारे में पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब के नशे में डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश कर रहे थे. फ्लैट में शराब पीने और डांस करने के दौरान अचानक लड़कियों की चीखें सुनाई दीं, जिससे पड़ोसी घबराए और पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़े: तेजाब से झुलसीं तीन महिला और एक पुरुष, नशे में पड़ोसी ने किया हमला

मुख्य आरोपी राजीव के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि राजीव ने न्यू ईयर पार्टी के लिए दो डांसर्स को बुलाया था और शराब पीने के बाद दुष्कर्म की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version