पटना: रामजी राय उर्फ मुड़ कटवा की हत्या का खुलासा, कुख्यात कालिया गैंग के 10 अपराधी गिरफ्तार
Patna Crime News गैंगस्टर मुकेश पाठक के राइट हैंड कहे जाने वाले राम जी राय के हत्यारे को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
By RajeshKumar Ojha | December 23, 2024 5:31 PM
Patna Crime News राजधानी पटना में 16 दिसंबर को रामजी राय उर्फ मुड़कटवा के हुए दिनदहाड़े हत्या मामले में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में रूपसपुर थाना की पुलिस ने कलिया गैंग के 10 अपराधियों को मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके ठिकाने से 2 देसी कट्टा 8 जिंदा कारतूस समेत कई मोबाइल बरामदा किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कलिया गैंग के बेहद एक्टिव मेंबर हैं. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में इनके कई और मामले में संलिप्तता की बात भी सामने आयी है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली थी हत्या की जिम्मेवारी
उत्तर बिहार का कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया गैंग के सदस्यों ने शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को दिनदहाड़े पटना के सगुना-बेली रोड की उत्तरी सर्विस लेन स्थित पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के घर के पास रामजी राय उर्फ मुड़कटवा नाम के कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद विकास झा गैंग के कथित प्रवक्ता राज झा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा था कि 16 अगस्त को पटना फोर्ड सर्विस सेंटर के पास हमने ही कुख्यात अपराधी रामजी राय की हत्या की है. हम लोगों ने ही सीतामढ़ी डुमरा कल्याण पदाधिकारी की हत्या और अन्य व्यवसायियों व आमजन में व्याप्त रामजी के डर को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.