पटना में युवक की बेरहमी से हत्या, आधी रात को बदमाशों ने घेरकर सीने में मारी गोली
Patna Crime News: पटना के दानापुर में बीती रात भोज खाकर लौट रहे बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
By Abhinandan Pandey | November 26, 2024 12:11 PM
Patna Crime News: पटना के दानापुर में बीती रात भोज खाकर लौट रहे बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात मां व पुत्र भोज खाकर घर लौट रहे थे. इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने युवक को घेर कर छाती में गोली मार दी.
यह घटना दानापुर थाना के बीबीगंज भट्ठा रोड की बताई जा रही है. मृतक की पहचान बीबीगंज भट्ठा रोड निवासी रमेश राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. मिली जानाकारी के अनुसार चंदन बीती रात अपनी मां देवमुनि देवी के साथ बाइक से भोज खाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
गाली गलौज का विरोध करने पर मारी गोली
मृतक की मां ने बताया कि हमलोगों को अपराधियों ने गाड़ी से घेर लिया और चंदन से गाली गलौज करने लगे. हमलोगों ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे और मोबाइल छीन लिए. उसके बाद मैं हल्ला मचाई तो मोहल्ले के मुकेश कुमार नामक युवक ने मेरे पुत्र चंदन को पीठ में एक गोली मार दी. उसके बाद पिस्तौल लहराते हुए स्कूटी सवार फरार हो गया.
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस व एएसपी भानू प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिए. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.