Patna Crime: तनिष्क शोरूम लूट कांड के बाद एक्शन में पटना पुलिस, 50 लाख की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार
Patna Crime: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में हुई बड़ी लूट के बाद से सीमा पर जांच तेज हो गई है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है.
By Paritosh Shahi | March 11, 2025 7:05 PM
Patna Crime: बिहार की राजधनी पटना के बिहटा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपये की स्मैक जब्त किया है. पुलिस ने 438 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. सोमवार को आरा के तनिष्क शोरूम में 7 से 8 की संख्या में अपराधियों ने लगभग 25 करोड़ की लूट की थी. इसके बाद से सीमा पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान शैलेन्द्र कुमार (पटना के मसौढ़ी) और राहुल कुमार (दुल्हिनबाजार) के रूप में हुई है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से एक महंगी बाइक, दो फोन और एक बैग जब्त किया है.
डीएसपी ने क्या बताया
दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के बाद दानापुर के डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि आरा में हुई 25 करोड़ की लूट के बाद पटना पुलिस भोजपुर-पटना सीमा पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान परेव पुल के पास पुलिस को देखकर दो बाइक सवार भागने लगे. उनकी गतिविधि देख पुलिस को शक हुआ और टीम ने पीछा किया. इसके बाद दोनों को पकड़ा गया.
कहां से ला रहे थे स्मैक
पुलिस ने गिरफ्तारी की बाद दोनों की तलाशी ली. इसमें एक युवक के बैग से स्मैक पाउडर मिला. डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि जब दोनों से पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों आरा-भोजपुर से स्मैक लेकर आ रहे थे और होली के दौरान इसे बेचने की योजना थी. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. डीएसपी ने अपराधियों को चेताते हुआ बताया कि होली को देखते हुए नशे के खिलाफ विशेष अभियान और तेज होगा और आगे भी जारी रहेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.