सबूत मिटाने की कोशिश
सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर चाकुओं के कई निशान हैं और उसका गला काटा गया है. शव के पास से रस्सी, बोरा और ईंट भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या किसी और जगह कर शव को यहां फेंका गया है ताकि सबूत मिटाया जा सके.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
शव की पहचान नहीं हुई
पटना वेस्ट के एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पहचान के लिए तमाम प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं.
बावजूद इसके कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, पटना में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मनेर की इस ताजा घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी