पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 लाख नकद और 50 लाख के जेवरात बरामद

Patna Crime Update: पटना में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. राजधानी में चोरियों पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई SIT टीम ने अंतरजिला चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Anshuman Parashar | December 25, 2024 8:27 PM
feature

Patna Crime Update: पटना में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. राजधानी में चोरियों पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई SIT टीम ने अंतरजिला चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों पर राजधानी के विभिन्न इलाकों में कई बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

चोरी के मामले पर लगाम के लिए बनी एसआईटी टीम

पटना पुलिस ने चोरियों को रोकने के लिए 13 अधिकारियों की एक एसआईटी टीम बनाई. इस टीम ने रणनीतिक तरीके से चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की. इनकी गिरफ्तारी से कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हो चुका है. यह गिरोह मुख्य रूप से बंद मकानों को निशाना बनाता था. पहले यह मकानों की रेकी करता और फिर महज 15 मिनट में मकान के सारे कीमती सामान चुरा लेता. यह गिरोह पटना सिटी, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर और नालंदा जैसे इलाकों में सक्रिय था.

ये भी पढ़े: पटना में कुख्यात अपराधी पर हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही जांच

गिरफ्तार आरोपियों के पास बरामद हुआ सामान और कैश

गिरफ्तार चोरों के पास से 15 लाख रुपये नकद, 50 लाख रुपये के जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. हालांकि, गिरोह का मुख्य सरगना राजा अभी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. राजधानी में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी. कई इलाकों में चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने अपनी सक्रियता साबित की है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है.

ये भी पढ़े: औरंगाबाद के NH पर हुई बड़ी दुर्घटना, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पटना पुलिस अब फरार मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version