Patna Crime: युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, 3 महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों ने काटा भारी बवाल    

Patna Crime: बिहरा में अपराधियों का मानोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. एक युवक की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. 3 महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

By Preeti Dayal | May 9, 2025 2:57 PM
an image

Patna Crime: बिहार में अपराधी पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधी का तांडव देखने के लिए मिला. जहां, दानापुर में एक युवक की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. फिलहाल, पुलिस पूरे घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.  

3 लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक की पहचान रूपसपुर थाना क्षेत्र के टेश लाल वर्मा नगर निवासी नारायण बिंद के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ प्रदीप के रूप में हुई. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, गुरुवार को शाम में शंभु बिंद का पुत्र अजय फोन कर घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद सुबह टहलने निकले लोगों ने प्रदीप के शव को पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर देखा. प्रदीप के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं और पूरा शरीर काला पड़ गया है. परिजनों की ओर से 3 लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई.

परिजनों ने जमकर किया हंगामा

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. तो वहीं, रूपसपुर पुलिस और रेलवे पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर यह मामला बढ गया. मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. रेलवे पुल के ऊपर बेली रोड को जाम कर दिया. इधर, मृतक की पत्नी नैना देवी ने बताया कि, तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी. मेरे पति को अपराधी ने घर से बुलाकर ले जाकर हत्या कर दी है. किसी तरह पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम हटाया.

थानाध्यक्ष ने दी घटना की जानकारी

घटना को लेकर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि, शुक्रवार को सुबह रेलवे लाइन पर एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है और मृतक के परिजनों ने तीन लोग पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also Read: बिहार और यूपी के बीच गंगा पर बनेगा एक और भव्य पुल, जून से शुरू होगा निर्माण, पूर्वांचल को मिलेगी नई रफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version