पटना में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर भाई-बहन को मारी गोली, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Patna: पटना के जानीपुर इलाके में देर रात अपराधियों ने एक घर में घुसकर भाई-बहन को गोली मार दी. वारदात में गंभीर रूप से घायल दोनों को AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | April 17, 2025 1:04 PM
feature

Patna: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी, जब अपराधियों ने एक घर में घुसकर भाई-बहन पर गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत AIIMS में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है और FSL टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है.

घटना की जानकारी

यह वारदात उस समय हुई जब अनीश कुमार उर्फ दिलीप कुमार (40) और उनकी बहन एबी कुमारी (30) अपने घर में थे. दोनों को अपराधियों ने एक ही समय में निशाना बनाया. एबी, जो NMCH में काम करती हैं, उसके हाथ और सीने में गोली लगी, जबकि अनीश के पैर में गोली मारी गई.

घायलों की पहचान के बाद पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया. इसके साथ ही, पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल सके.

पुलिस जांच जारी

पुलिस थाने के प्रभारी बलवीर प्रसाद ने बताया कि मामला अभी संदिग्ध है. परिजनों द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे जांच में कोई ठोस दिशा मिल सके. उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी.

इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि अपराधियों ने न केवल निर्दोष लोगों को निशाना बनाया बल्कि अपने कृत्य को अंजाम देने के बाद आसानी से मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस को जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े: टमाटर लेकर मंडी जा रहे किसान को NH-139 पर कुचल गई स्कॉर्पियो, मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया बवाल

किस कारण हुई घटना?

अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि भाई-बहन पर गोली चलाने के पीछे क्या कारण हो सकता है. यह घटना एक स्पष्ट लूटपाट या निजी दुश्मनी का मामला प्रतीत हो सकता है, लेकिन पुलिस इस पर विस्तार से जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version