पटना के फ्लिपकार्ट ऑफिस में 11 महीने के अंदर दूसरी लूट, 3.5 लाख कैश लेकर फरार हुए अपराधी

पटना के इसी फ्लिपकार्ट ऑफिस में इसी साल करीब 11 महीने पहले नौ जनवरी को अपराधियों ने 12 लाख रुपये की लूट की थी. बताया कि इस घटना में एक स्टाफ घायल भी हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 11:03 PM
an image

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के आशियाना-दीघा रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के पास फ्लिपकार्ट कार्यालय में अपराधियों ने एक बार फिर लूटपाट की है. अपराधियों ने रविवार की रात में 3.50 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस के अनुसार चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के करीब एक घंटे बाद स्टाफ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लुटेरों ने कार्यालय से सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ लिया है. 11 महीने पहले भी इस यहां 12 लाख रुपये की लूट हुई थी.

दो बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्टाफ रोज का कलेक्शन लेकर कार्यालय में जमा करने आये थे. कलेक्शन के रुपये की गिनती कर जब कार्यालय बंद करने की तैयारी में स्टाफ लगे थे तो इसी दौरान दो बाइक से आये चार अपराधी ऑफिस में घुसे और हथियार के बल पर स्टाफ को बंधक बना लिया. अपराधियों ने पहले मारपीट की और फिर 3.5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

पुलिस कर रही जांच

स्टाफ के लिखित बयान पर दीघा थाना में अज्ञात लुटेराें के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया. फ्लिपकार्ट के स्टाफ भी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. इधर विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि लूट की वारदात का मामला दर्ज हुआ है. घटना की जांच अलग-अलग बिंदु पर की जा रही है.

Also Read: पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

नौ जनवरी को हुई थी 12 लाख की लूट, छह अपराधी हुए थे गिरफ्तार

इसी साल नौ जनवरी को इसी कार्यालय में अपराधियों ने 12 लाख की लूट की थी. बताया कि इस घटना में एक स्टाफ घायल भी हो गया था. इस मामले में पुलिस ने बख्तियारपुर के सालिमपुर से छह लुटेराें काे गिरफ्तार किया था, लेकिन कैश बरामद नहीं हो पाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version