पटना से धनबाद तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिला एलएचबी कोच, जानें खासियत

Patna-Dhanbad Intercity Express: पटना से धनबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब इस ट्रेन में यात्रियों को सफर का नया अनुभव मिलेगा. रेलवे 14 जुलाई से इसमें नई एलएचबी कोच की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है.

By Anshuman Parashar | July 7, 2025 8:52 PM
an image

Patna-Dhanbad Intercity Express: पटना और धनबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (13331/13332) अब नए और उन्नत एलएचबी रैक (Linke Hofmann Busch) के साथ दौड़ेगी. यह बदलाव न केवल यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाएगा बल्कि सफर को भी कहीं अधिक आरामदायक बना देगा.

रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, धनबाद से यह ट्रेन 10 जुलाई से और पटना से 14 जुलाई से एलएचबी रैक के साथ चलेगी. यह फैसला पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. पुराने ICF रैक अब हटाए जा रहे हैं, जिनकी जगह पर तेज रफ्तार और झटकों को कम करने वाली LHB तकनीक को अपनाया जा रहा है.

कोच संरचना में बड़ा बदलाव

  • स्लीपर कोच (Sleeper Class): पहले 7 बोगियां होती थीं, अब घटकर 6 रह गई हैं
  • थर्ड एसी (3AC): पहले 3 कोच थे, अब 4 कर दिए गए हैं
  • सेकंड एसी (2AC): पहले 1 कोच था, अब 2 कोच होंगे

इस बदलाव से जहां एक ओर एसी यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर स्लीपर यात्रियों के लिए विकल्प थोड़े कम हो जाएंगे.

एलएचबी कोच के क्या होंगे फायदे?

एलएचबी कोच पुराने ICF कोच की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और आरामदायक होते हैं. ये कोच तेज रफ्तार में भी स्थिर रहते हैं, शोर कम होता है और दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसके अलावा इन कोचों में ब्रेकिंग सिस्टम भी ज्यादा एडवांस होता है, जिससे ट्रेन के संचालन में सुधार होता है.

रेलवे का संदेश यात्रियों के लिए

रेलवे की ओर से यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपने कोच की स्थिति और रूट नंबर की पुष्टि कर लें. एलएचबी कोच आने से ट्रेन के डिब्बों की संख्या और उनकी स्थिति में भी बदलाव हो सकता है.

Also Readबिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version