Patna-Dhanbad Intercity Express: पटना और धनबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (13331/13332) अब नए और उन्नत एलएचबी रैक (Linke Hofmann Busch) के साथ दौड़ेगी. यह बदलाव न केवल यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाएगा बल्कि सफर को भी कहीं अधिक आरामदायक बना देगा.
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, धनबाद से यह ट्रेन 10 जुलाई से और पटना से 14 जुलाई से एलएचबी रैक के साथ चलेगी. यह फैसला पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. पुराने ICF रैक अब हटाए जा रहे हैं, जिनकी जगह पर तेज रफ्तार और झटकों को कम करने वाली LHB तकनीक को अपनाया जा रहा है.
कोच संरचना में बड़ा बदलाव
- स्लीपर कोच (Sleeper Class): पहले 7 बोगियां होती थीं, अब घटकर 6 रह गई हैं
- थर्ड एसी (3AC): पहले 3 कोच थे, अब 4 कर दिए गए हैं
- सेकंड एसी (2AC): पहले 1 कोच था, अब 2 कोच होंगे
इस बदलाव से जहां एक ओर एसी यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर स्लीपर यात्रियों के लिए विकल्प थोड़े कम हो जाएंगे.
एलएचबी कोच के क्या होंगे फायदे?
एलएचबी कोच पुराने ICF कोच की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और आरामदायक होते हैं. ये कोच तेज रफ्तार में भी स्थिर रहते हैं, शोर कम होता है और दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसके अलावा इन कोचों में ब्रेकिंग सिस्टम भी ज्यादा एडवांस होता है, जिससे ट्रेन के संचालन में सुधार होता है.
रेलवे का संदेश यात्रियों के लिए
रेलवे की ओर से यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपने कोच की स्थिति और रूट नंबर की पुष्टि कर लें. एलएचबी कोच आने से ट्रेन के डिब्बों की संख्या और उनकी स्थिति में भी बदलाव हो सकता है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान