Patna Traffic News: एक अप्रैल से पटना को जाम से निजात के लिए लागू होने वाली जोन वाइज कलर कोडिंग की तैयारी पूरी हो गई है. शहरी क्षेत्र में चलने वाले ऑटो को ग्रीन, येलो और ब्लू जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में शहर के पूर्वी व मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक 18 जगहों पर ऑटो व इ-रिक्शा पड़ाव होंगे. वहीं, इस जोन में फिलहाल करीब 6550 ऑटो का परिचालन किया जाता है. लेकिन, फाइनल रिपोर्ट में करीब 5240 ऑटो को इस रूट में फाइनल किया जा चुका है. शहर में सबसे अधिक पैसेंजर येलो जोन में हैं. इस जोन में रोजाना करीब 25 हजार से अधिक पैसेंजर चलते हैं. इस जोन में पटना के पश्चिमी इलाके के लिए ऑटो का परिचालन सबसे अधिक किया जाता है. फिलहाल इस जोन में 4350 ऑटो का परिचालन किया जाता है, जिनमें से 3480 ऑटो चालकों को इस जोन में तय किया जा चुका है. वहीं, ब्लू जोन में मात्र सात जगहों के लिए ऑटो चलाये जायेंगे,
संबंधित खबर
और खबरें