पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 से 14 अगस्त तक पटना जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह निर्णय उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में संपन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि 11 से 12 अगस्त तक अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका जबकि 13 से 14 अगस्त तक अंडर-14 आयु वर्ग के बालक व बालिका की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि सभी खेलों और स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें