रेटिंग मिलने का क्या होगा पैमाना
डीएम ने कहा कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग देश में पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने व पर्यटकों के लिए बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने व टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास है. इसके लिए जिले में उपलब्ध आतिथ्य सुविधाओं रिसॉट, होटल, होमस्टे, धर्मशालाओं आदि को चिह्नित कर सूची तैयार की जायेगी. उन जगहों पर साफ-सफाई, कार्यरत कर्मियों द्वारा सुरक्षा उपकरण का उपयोग व सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखने के अनुसार रेटिंग किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
अंको के आधार पर रेटिंग मिलेगा
रिसॉट, होटल, होमस्टे, धर्मशालाओं को अंको के आधार पर रेटिंग मिलेगा.इसके लिए 200 मार्क्स निर्धारित है. इसमें ठोस कचरा के निबटारे की व्यवस्था के लिए 80, टॉयलेट के पानी की निकासी को लेकर इंतजाम के लिए 40 व हाइजीन की सुरक्षा आदि के लिए 80 अंक निर्धारित है.
इसमें 100 से 130 अंक वाले को एक लीफ(पत्ता), 130 से 180 अंक लानेवाले को दो लीफ(पत्ता) व 180 से 200 अंक लानेवाले को तीन लीफ(पत्ता) मिलेगा. इसमें भाग लेनेवाली संस्थाओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.इसका उद्देश्य स्वच्छता के स्तर में सुधार करना, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने को बढ़ावा देना और जल निकायों में प्रदूषण को रोकना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें