प्रशांत किशोर के साथ 43 लोग गिरफ्तार, पटना डीएम ने बताया- यूपी और दिल्ली के लोग भी थे शामिल
Video: पटना में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के साथ 43 लोगों को पुलिस उठाकर ले गयी. पटना के डीएम ने बताया कि इस अनशन में बाहरी राज्य के भी लोग थे. जानिए पूरा मामला...
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 6, 2025 12:49 PM
Prashant Kishor News: पटना के गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रशांत किशोर को मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. प्रशांत किशोर को बेल भी मिल गया है. इस बीच पटना के डीएम ने बताया है कि कुल 43 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जिसमें 30 लोगों की पहचान हो गयी है. बिहार से बाहर के राज्यों के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
43 लोगों को पुलिस ने उठाया, बिहार से बाहर के भी 4 लोग थे शामिल
प्रशांत किशोर को पुलिस ने अहले सुबह आकर प्रदर्शनस्थल पर से उठाया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशांत किशोर को हिरासत में ले सकी. पीके के समर्थक पुलिस से इस दौरान उलझ गए. वहीं प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की पुष्टि पटना के डीएम ने की है. उन्होंने बताया कि कुल 43 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है. उनमें 30 लोगों की पहचान भी हुई है. इनमें 4 लोग बिहार से बाहर के रहने वाले हैं. तीन यूपी और एक दिल्ली निवासी है. पांच लोग पटना से हैं.
पटना डीएम ने कहा कि जिन 43 लोगों को डिटेन किया गया उनमें 30 लोगों की पहचान हुई है और सभी एक राजनीतिक दल के ही हैं. इन 30 में कोई भी BPSC अभ्यर्थी नहीं है. कुछ लोग छात्र होने का दावा किया है जिसका सत्यापन किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि गर्दनीबाग में धरना स्थल चिन्हित है लेकिन ये लोग नोटिस देने के बाद भी नहीं माने तो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने कई वाहनों को भी सीज किया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.