पटना DM के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां, राघोपुर से बिहटा चौक तक जाम से लोग बेहाल, पुराने रास्ते से गुजर रहीं टैंकर गाड़ियां
Patna News: स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ओवरब्रिज के दक्षिण छोर पर स्थित गोलंबर पर दिन में पुलिस तैनात रहती है, लेकिन शाम में ड्यूटी खत्म होते ही गाड़ियों की भीड़ बढ़ जाती है और कोई देखने वाला नहीं होता.परिणामस्वरूप ट्रैफिक ठप हो जाता है और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.
By Paritosh Shahi | April 12, 2025 9:51 PM
Patna News, मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा: पटना जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के उद्देश्य से हाल ही में टैंकर गाड़ियों और बालू लदे वाहनों के लिए एक वैकल्पिक रूट निर्धारित किया गया था. आदेश के अनुसार, इन भारी वाहनों को सिकरिया मोड़ होते हुए बिहटा पहुंचना था, जिससे डॉ. ललित मोहन शर्मा गोलंबर और रेलवे ओवरब्रिज के आसपास लगने वाले जाम से राहत मिल सके. लेकिन प्रशासन के इन आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है.
लोग हो रहे परेशान
टैंकर गाड़ियां और भारी वाहन एक बार फिर पुराने रूट से ही आवागमन कर रहे हैं, जिससे राघोपुर तिनमुहानी से लेकर बिहटा चौक तक जाम की स्थिति भयावह हो गई है. रोज़ाना शाम के समय भारी वाहनों की वजह से इस मार्ग पर लंबा जाम लग रहा है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो वाहन चालक तय रूट का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य कठोर कदम भी उठाए जाएंगे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डीएम द्वारा निर्धारित मार्ग का सख्ती से पालन करवाया जाए और ओवरब्रिज के पास शाम के समय भी पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके.
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी तत्परता से कदम उठाता है और क्या टैंकर व भारी वाहन दोबारा से तय रूट पर लौटते हैं या फिर आम जनता को यूं ही जाम की मार झेलनी पड़ेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.