Driving License: एप से आवेदन और पेमेंट के बाद भी नहीं मिल रहा ड्राइविंग टेस्ट का टाइम, लाइसेंस बनवाने पहुंचे लोग परेशान

Driving License: परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह परेशानी बार-बार कांटेक्टलेस ऑप्शन चुनने वाले चालकों के साथ हो रही है. पेमेंट कटने के बाद भी उनके मोबाइल पर ड्राइविंग टेस्ट की तिथि मैसेज के जरिये नहीं आ पा रही है. इसका कारण आउट ऑफ सर्वर बताया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | April 29, 2025 6:05 AM
an image

Driving License: प्रभात खास, शांतनू राज, पटना: परिवहन विभाग की ओर बनाया गया ”वाहन-परिवहन”, ”सारथी-वाहन-बोड” एप में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का विकल्प काम नहीं कर रहा है. इन एप में परिवहन विभाग की तरफ से चालकों के लिए ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा दी गयी है. जिसके तहत एप के कांटेक्टलेस ऑप्शन के जरिये चालक अपने हिसाब से तय तारीख चुनकर जिला परिवहन कार्यालय में आकर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते है.

दोबारा करना पड़ रहा है आवेदन

फिलहाल कांटेक्टलेस ऑप्शन का इस्तेमाल करने वाले वाले आवेदकों को टेस्ट देने की तारीख का पता ही नहीं चल रहा है. जबकि एप से बुकिंग करते ही खाते से राशि कट जा रही है. अब मजबूरन लोगों को जिला परिवहन कार्यालय में आकर काउंटर पर लग कर ड्राइविंग टेस्ट के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ रहा है. हर दिन ऐसे दर्जनों आवेदक आ रहे हैं.

अधिकांश लर्निंग टेस्ट देने के लिए किया जा रहा इस ऑप्शन का इस्तेमाल

परिवहन विभाग की तरफ से चालकों के लिए ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा दी गयी है. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने वाले चालक इन एप में कांटेक्टलेस ऑप्शन का इस्तेमाल करते है. स्लॉट बुकिंग के लिए उनके अकाउंट से 700 रुपये शुल्क भी चुकाना पड़ता है. फिलहाल पैसे देने के बावजूद भी चालक इस सुविधा के लाभ से वंचित रह जा रहे है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैमरे में चेहरा हिलने के बाद भी कैंसिल हो जा रही अर्जी

परिवहन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आउट ऑफ सर्वर के अलावा कांटेक्टलेस ऑप्शन में कई बार आवेदकों का कैमरे में चेहरा हिलने से भी शुल्क कटने के बाद प्रक्रिया रद्द हो जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने पहले वाहन का ऑनलाइन इंश्योरेंस करवाने के बाद भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर और सब-वे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, जानें क्या दिया निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version