Patna: पटना में खुलेआम हो रही थी नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई, ड्रग्स विभाग ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Patna: पटना की दवा मंडी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्रग्स विभाग ने मथुरासिन पैलेस स्थित एक दुकान पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान लाखों की प्रतिबंधित और नारकोटिक दवाएं जब्त की गईं, जिनका वैध बिल दुकानदार नहीं दिखा सका.

By Anshuman Parashar | May 22, 2025 12:11 PM
feature

Patna: पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी कहे जाने वाले जीएम रोड पर बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब ड्रग्स विभाग की टीम ने एक मेडिकल दुकान पर अचानक छापा मार दिया. इस कार्रवाई में नारकोटिक्स समेत कई प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाओं की हो रही थी खुली सप्लाई

ड्रग्स विभाग को इनपुट मिला था कि मथुरासिन पैलेस परिसर में स्थित एक मेडिकल दुकान से नारकोटिक और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तरीके से खुले बाजार में सप्लाई की जा रही है. इसकी पुष्टि के लिए इंस्पेक्टर मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में ऐसी दवाएं बरामद हुईं, जिनकी बिक्री सख्त नियमों के तहत ही संभव होती है.

दुकानदार नहीं दिखा सका दवाओं का बिल

ड्रग्स इंस्पेक्टर अंसारी ने बताया कि बरामद दवाओं में कई ऐसी थीं जिनके लिए विशेष लाइसेंस की आवश्यकता होती है, लेकिन दुकानदार कोई वैध बिल या कागजात नहीं दिखा सका. चूंकि दुकान के पास लाइसेंस था, इसलिए तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई, लेकिन उसे सभी दस्तावेज पेश करने के लिए समय दिया गया है. यदि तय समय में कागजात नहीं मिले तो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस भी पहुंची मौके पर, विभागीय रिपोर्ट होगी तैयार

छापेमारी की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की निगरानी की. हालांकि छानबीन के दौरान दुकानदार ने ड्रग्स विभाग के साथ सहयोग किया. विभाग अब जब्त दवाओं की सूची बनाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगा. वहीं जिन दुकानदारों की लापरवाही सामने आएगी, उन पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है.

Also Read: हाई स्पीड ट्रेन पर फिर हुआ हमला, गया जी रूट पर पथराव से इंजन का टूटा शीशा 

दवा मंडी में मचा हड़कंप, व्यापारियों में दहशत

इस कार्रवाई के बाद जीएम रोड स्थित दवा मंडी में व्यापारियों के बीच खलबली मच गई है. कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. ड्रग्स विभाग की इस छापेमारी को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में अन्य दुकानों पर भी नजर रखी जाएगी. विभाग की प्राथमिकता है कि प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version