पटना के गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर, भोजपुर में STF ने दो अपराधियों को गोली मारकर गिराया

Bihar Encounter News: भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में एनकाउंटर हुआ है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गोली मारी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 22, 2025 8:48 AM
an image

Bihar Encounter News: भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहिया इलाके में एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की सूचना है. बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब छह बजे मुठभेड़ हुई है.

इन दो अपराधियों को लगी गोली

घायल अपराधियों में बक्सर जिला के लीलाधरपुर परसिया निवासी जंगबहादुर सिंह का पुत्र बलवंत कुमार (उम्र 22 वर्ष) और रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, भोजपुर जिला के चकरही बिहिया निवासी केश्वर सिंह का बेटा रविरंजन सिंह (उम्र 20 वर्ष) शामिल हैं.

ALSO READ: पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एनकाउंटर, पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मारकर गिराया

सुबह-सुबह एसटीएफ ने मारी गोली

बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब छह बजे यह कार्रवाई की गयी. दोनों जख्मी अपराधियों को सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया. यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है.

भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बारे में दी जानकारी

भोजपुर पुलिस ने प्रेस रीलिज जारी करके बताया कि 22 जुलाई यानी मंगलवार की सुबह 5 बजे बिहिया थाना के थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिस अधिकारियों और एसटीएफ के द्वारा कटिया रोड के पास हथियार के साथ लैश अपराधी को चिन्हित करके घेरा गया. पुलिस ने अपराधी को सरेंडर करने बोला लेकिन अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलायी. इस क्रम में दो अपराधियों बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह को हाथ-पांव में गोली लगी है. पुलिस हिरासत में ही दोनों का इलाज चल रहा है.

पटना के पारस अस्पताल में मारा गया था चंदन मिश्रा

बीते दिनों पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पांच शूटरों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर बादशाह समेत चार अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version