Video: पटना में यहीं हुआ एनकाउंटर, सवेरे 3 बजे अपराधी राजा को पुलिस ने गोली मारकर किया ढेर

Video: पटना में सुबह-सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में एक अपराधी को ढेर कर दिया. राजा को पुलिस ने गोली मारी. कारोबारी गोपाल खेमका हत्यकांड मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 8, 2025 1:26 PM
feature

Patna Encounter: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सोमवार को पुलिस ने गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया. उमेश की निशानदेही पर रात भर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई. 6 लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से उठाया और थाने लेकर आयी. वहीं देर रात को विकास उर्फ राजा नाम के अपराधी को एनकाउंटर में ढेर किया.

रात भर चली छापेमारी

पटना में शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने छापेमारी और तेज कर दी. SIT ने पटना के बुद्धमार्ग में उदयगिरि अपार्टमेंट में भी छापेमारी की. यहां से तीन लोगों को उठाया और थाने लेकर गयी. वहीं मालसलामी थाना क्षेत्र में रात पौने तीन बजे पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ भी हुई.

ALSO READ: Video: पटना एनकाउंटर में मारे गए बेटे की लाश खोजती मां, घटनास्थल पर हुई बेहोश

रात पौने तीन बजे एनकाउंटर

रात पौने तीन बजे पुलिस एक अपराधी विकास उर्फ राजा को पकड़ने गयी थी. पुलिस का कहना है कि राजा ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी जो राजा को लगी. इस कार्रवाई में राजा मारा गया.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारी गोली

पुलिस सूत्रों कहना है कि राजा ने ही शूटर अशोक यादव को हथियार मुहैया कराया था. राजा को पकड़ने पुलिस पहुंची थी. पटना एसएसपी ने कहा कि राजा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी जिसमें राजा की मौत हो गयी.

घटनास्थल पर भीड़ जमा हुई

पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड में ये बड़ी कार्रवाई है. राजा का एनकाउंटर हुआ तो पुलिस के अलावे लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हुई. राजा मालसलामी थाना के दाउदचक निवासी प्रदीप महतो का बेटा था.

बेटे को ढूंढने पहुंची मां

सोमवार को देर रात के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में राजा को ढेर किया तो सूचना मिलते ही राजा के परिजन मंगलवार सुबह-सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. राजा की मां अपने बेटे की लाश ढूंढती रही. परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा भी किया.

शाम में खुलासा करेंगे डीजीपी

पटना पुलिस ने मालसलामी थाना क्षेत्र के पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास यह एनकाउंटर किया है. वहीं गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस आज मंगलवार को बड़ा खुलासा करेगी. बिहार के डीजीपी आज शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version