Patna News: महाशिवरात्रि पर शिवमय होगी राजधानी, गूंजेगा हर-हर महादेव, 32 जगहों से निकलेगी झांकी

Patna News: महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में श्रद्धा, भक्ति, उमंग और उत्साह का माहौल है. शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हो चुके हैं. इस बार शोभायात्रा में 32 पूजा समितियों की झांकी शामिल हो रही हैं. इसमें कई झांकियां जीवंत होंगी. मंगलवार को शोभा यात्राओं के दौरान निकलने वाली झांकियों को अंतिम रूप दिया गया. इसमें शिव आधारित पौराणिक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी.

By Paritosh Shahi | February 26, 2025 4:15 AM
an image

Patna News, लाइफ रिपोर्टर@पटना: देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती का सबसे प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि बुधवार को फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी युक्त चतुर्दशी में श्रवण व धनिष्ठा नक्षत्र के युग्म संयोग के साथ परिघ योग में मनायी जायेगी. आज महाशिवरात्रि पर 60 वर्षों के बाद त्रिग्रही योग का, सात साल बाद बुधवार के दिन का संयोग और 31 वर्ष बाद महाशिवरात्रि पर बुधादित्य योग रहेगा. श्रद्धालु आज गंगाजल, संगम जल, दूध-दही, मधु, पंचामृत, चंदन, भस्म, फूल माला, बेलपत्र, धतूरा, भांग, इत्र, अभ्रक, ऋतुफल, मिष्ठान व पान-सुपारी से शिव की पूजा करेंगे. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बारात परिघ योग में निकाली जायेगी. इसमें शिव-पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी तथा गण का वेश धारण कर शिव भक्त शामिल होंगे. इसी योग में उमा-महेश्वर की शादी होगी.

खाजपुरा शिव मंदिर के पास होगा मुख्य समारोह

महाशिवरात्रि पर इस बार पूरी राजधानी शिवमय नजर आयेगी. देवों के देव महादेव की शक्ति के साथ शिव भक्तों की भक्ति का भी प्रदर्शन होगा. श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में बुधवार की शाम शहर के अलग-अलग मोहल्लों से गाजे-बाजे और मनोहारी झांकियों के साथ 32 शोभा यात्राएं निकलेंगी. सभी शोभा यात्राएं पहले से तय रूटों से होते हुए देर शाम खाजपुरा शिव मंदिर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेगी. मुख्य मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री और धर्माचार्य शोभा यात्राओं का अभिनंदन करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 6 बजे और राज्यपाल 7.30 बजे पहुंचेंगे.

20 जगहों पर होगी पुष्प वर्षा

शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने बताया कि महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शोभा यात्रा मार्ग में कई जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा और शरबत-पानी के स्टॉल लगाये गये हैं. शाम में खाजपुरा शिव मंदिर के पास हजारों भक्तों का रेला उमड़ेगा. बताया कि शोभा यात्रा में आए भक्तों को वापस घर पहुंचाने के लिए अभिनंदन समिति की ओर से बसों की व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में ही महाप्रसाद के वितरण का इंतजाम किया गया है.

राज्यपाल, मुख्यमंत्री उतारेंगे झांकियों की आरती

समारोह स्थल पर तैयार तीन मंचों में मुख्य मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्र व राज्य के कई मंत्री, धर्माचार्य और समाज के प्रबुद्धजन शिव बारात झांकियों की आरती उतारेंगे. इसी मंच पर शोभायात्रा समितियों को मोमेंटो, मेडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. दूसरे मंच पर भजन संध्या, तांडव नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि तीसरे मंच पर गंगा आरती की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: मिनी देवघर के नाम से जाना जाता है बिहार का यह प्रसिद्ध मंदिर, 40 किमी पैदल जाकर चल चढ़ाते हैं श्रद्धालु, जानें महिमा

शिव पूजा का शुभ मुहूर्त

लाभ-अमृत मुहूर्त: प्रातः 6:17-9:10 बजे तक
शुभ योग मुहूर्त: सुबह 10:36-12:03 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:39-12:06 बजे तक
प्रदोष काल: शाम 5:48-रात्रि 8:26 बजे तक

यहां जलाभिषेक को उमड़ेंगे शिवभक्त

पटना में कई ऐसे अति प्राचीन शिवालय हैं. जहां, महाशिवरात्रि के पावन मौके पर लाखों शिव भक्तों की भीड़ जलाभिषेक को उमड़ती हैं. इनमें पटना के खुसरूपुर के बैकटपुर स्थित शिव मंदिर श्री गौरीशंकर बैकुंठ नाथ धाम मंदिर, गाय घाट का ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर, आशियाना नगर स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर,अदालत घाट स्थित युगेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रमुख हैं. इन शिवालयों से जहां हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं. महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी के खाजपुरा शिव मंदिर, सिद्धेश्वरी काली मंदिर (बांस घाट), शिव मंदिर चूड़ी मार्केट, पंचरूपी शिव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है.

इसके अलावा पटना में मुख्य शिव मंदिर हैं शिव मंदिर (गर्दनीबाग), तिलेश्वर महादेव (गुरु गोविन्द पथ), शिव मंदिर (महावीर घाट, गुलजार बाग), शिव मंदिर (कलेक्ट्रीयट घाट), शिवालय (मीठापुर), शिवालय (दरियापुर गोला), शिव मंदिर (जक्कनपुर), गौरिया मठ शिवालय आदि.

32 मुखी काली, महाकुंभ में महादेव रहेंगे आकर्षण का केंद्र

श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में झांकी की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. मंगलवार को देर रात तक शोभा यात्राओं के दौरान निकलने वाली झांकियों को आकर्षक रूप दिया गया.

  1. दीघा के बाटा से निकलने वाली शोभायात्रा समिति के प्रमुख सदस्य अमन वर्मा ने बताया कि इस बार 32 मुखी काली आकर्षण का केंद्र रहेंगी. कानपुर से आये कलाकार इसकी जीवंत प्रस्तुति देंगे. यहां नंदी पर विराजमान शिव की प्रतिमा भी तैयार की गयी है.
  2. शोभा यात्रा समिति (यारपुर-मीठापुर) के प्रमुख मुन्ना गुप्ता ने बताया कि इस बार समुद्र मंथन और विषपान करते महादेव को दर्शाया जायेगा. झांकी से महाकुंभ में महादेव की महिमा झलकेगी. इसके लिए लखनऊ से कलाकार बुलाये गये हैं.
  3. रामनगरी-आशियाना नगर शोभा यात्रा समिति के रंजन कुमार पप्पू ने बताया कि इस बार की झांकी में गुफा के ऊपर बैठे भोले शंकर और नीचे आराधना करती मां पार्वती दिखेंगी.
  4. शिवसेना, रूपसपुर की समिति तांडव नृत्य करते शिव के रूद्र रूप को झांकी का हिस्सा रहेगी.
  5. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से कंकड़बाग से जीवंत झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो खाजपुरा शिव मंदिर तक जायेगी.
  6. महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति राजीव नगर रोड नंबर 14 बड़ा शिव मंदिर प्रांगण से दोपहर दो बजे झांकी निकलेगी. झांकी को विधान पार्षद निवेदिता सिंह, सुशील चौधरी एवं विधायक डॉ संजीव चौरसिया पूजा-अर्चना करेंगे.

इसे भी पढ़ें: 60 वर्ष बाद त्रिग्रही योग में 26 को महाशिवरात्रि, शुभ मुहूर्त में पूजा से कामना की पूर्ति

शोभा यात्रा समितियों का मुख्य मंच पर होगा सम्मान

संयोजक डॉ चौरसिया ने बताया कि खाजपुरा शिव मंदिर के पास फ्लाईओवर को रंग-बिरंगे बल्बों और झालरों से पाट दिया गया है. मुख्य समारोह स्थल के पास बैरिकेडिंग की गयी है. खाजपुरा शिव मंदिर के पास 60 फीट लंबे मुख्य मंच के अलावा दो और मंच तैयार किये गये हैं. मुख्य मंच पर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे जो शोभा यात्राओं का अभिनंदन कर झांकियों की आरती उतारेंगे. दूसरे मंच पर भजन संध्या, तांडव नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि तीसरे मंच पर गंगा आरती की जायेगी.

खाजपुरा शिव मंदिर में सुबह चार बजे होगी पूजा

खाजपुरा शिव मंदिर में सुबह चार बजे महादेव की पूजा होगी. एक घंटे बाद पांच बजे मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे. यहां शाम छह बजे तक जलाभिषेक होगा. रात नौ बजे के बाद शृंगार, रुद्राभिषेक और शिव-पार्वती विवाह का कार्यक्रम होगा. वहीं बेली रोड स्थित पंचरूपी मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version