Patna: पटना के बोरिंग कैनाल रोड पर शनिवार शाम हुई फायरिंग की घटना के बाद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सभी संदिग्ध कदमकुआं इलाके के एक होटल में रुके थे, लेकिन पुलिस वहां पहुंचने से पहले वे फरार हो गए.
ADG पंकज दराद ने किया पीछा, लेकिन अपराधी बच निकले
इस मामले के वक्त, ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने फायरिंग करने वाले अपराधियों का करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन वे GPO गोलंबर तक आते-आते भाग गए. पुलिस के अनुसार, फायरिंग का कारण मामूली विवाद था, लेकिन अपराधी मोहल्ले के लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे थे.
इंस्पेक्टर के बेटे से पूछताछ, भूमिका पर सस्पेंस
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और रविवार को एक इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. उसकी इस घटना में क्या भूमिका है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है. अभी तक गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
Also Read: पटना फायरिंग कांड में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये लापरवाही पड़ गयी भारी…
पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड
फायरिंग के दौरान और बाद की कार्रवाई में पुलिस की चूक सामने आई है. इस कारण 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर और भी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.