अप्रैल में होगा लोकार्पण
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा. इसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस डबल-डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किमी है. पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक होगा. जबकि दूसरा स्तर कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक होगा.
छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को होगा लाभ
अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और पटना सिटी क्षेत्र में यातायात का दबाव कम करने में यह फ्लाईओवर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसका सबसे अधिक लाभ छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को मिलेगा, जिन्हें अब ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आधुनिक तकनीक से बन रहा है डबल-डेकर फ्लाईओवर
इस डबल-डेकर फ्लाईओवर को आधुनिकतम तकनीक से तैयार किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि परियोजना का आधारभूत निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब सुपर-स्ट्रक्चर तथा फिनिशिंग कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 3712 करोड़ की लागत से बनेगा पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर, घट जाएगी 40 किमी दूरी, बिहार को मिली ग्रीनफील्ड हाईवे की सौगात
परिवहन व्यवस्था में होगा ऐतिहासिक बदलाव
इस फ्लाईओवर के चालू होने से पटना की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. गांधी मैदान से साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज से गांधी मैदान की ओर आने-जाने वाले वाहनों को अलग-अलग स्तर पर नियंत्रित किया जा सकेगा. जिससे सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा. मंत्री ने कहा कि यह परियोजना राजधानी के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगी और पटना को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रदान करेगी.