Patna Flight: होली में घर आने से ज्यादा महंगा हुआ जाना, आसमान छू रहे वापसी का विमान किराया

Patna Flight: होली में घर आने से ज्यादा महंगा जाने का किराया हो गया है. अधिकतम विमान किराया अलग अलग समय जाने वाली फ्लाइटों में 15 से 20 हजार के बीच चल रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | March 10, 2025 6:10 AM
an image

Patna Flight: होली पर पटना आने से अधिक यहां से वापसी का विमान किराया बढ़ गया है. देश के सात बड़े महानगर पुणे, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता से होली से पहले पटना आने और होली के बाद पटना से वापस जाने के विमान किराया से स्पष्ट है कि कोलकाता को छोड़कर इस वर्ष अन्य सभी रूट में लोगों को होली पर पटना आने से अधिक यहां से वापस जाने पर विमान किराया खर्च करना होगा. होली खत्म होने के बाद के शुरुआती दो दिनों (16 और 17 मार्च) को वापसी का विमान किराया सबसे महंगा है. पुणे, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के लिए तो न्यूनतम विमान किराया 11 हजार से भी अधिक हो गया है जबकि अधिकतम विमान किराया अलग अलग समय जाने वाली फ्लाइटों में 15 से 20 हजार के बीच चल रहा है.

महानगरपटना आने का विमान किराया
12 मार्च – 13 मार्च
वापस जाने का विमान किराया
16 मार्च- 17 मार्च
पुणे10760-998611947-10509
मुंबई8019-998211500-9739
चेन्नई7607-760711008-9544
बेंगलुरू7259-74049310-8189
हैदराबाद7428-808711211-6422
दिल्ली8800-72999498-7398
कोलकाता4862-42274584-3953

दिल्ली रूट पर तीन जोड़ी विमानों की हुई आवाजाही

दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को कुल 16 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक छह फ्लाइट संचालित किये गये. मुंबई रूट पर चार एवं बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह फ्लाइट की सर्विस दी गयी. शनिवार को 14 फ्लाइट में 2058 लोगों ने यात्रा की थी. सभी रूटों पर विमानों की आवाजाही समय से हुई.

Also Read: Patna News: बिहार में 50 लाख लोगों को मिलेगा नौकरी और रोजगार, प्रदेश में खोले जाएंगे 300 नये डिग्री कॉलेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version