क्रिकेट खेलने के बाद गंगा नदी बना मौत का मंजर, पटना में दो किशोरों की डूबने से गई जान
Patna News: पटना के अंटा घाट पर रविवार को उस वक्त हुआ, जब दो किशोर गंगा में स्नान करने उतरे और तेज धार में बह गए. दोनों की उम्र 12 और 16 वर्ष थी. SDRF की टीम ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया है.
By Anshuman Parashar | June 8, 2025 12:47 PM
Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित अंटा घाट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नालारोड इलाके के दो किशोर गंगा में स्नान करने उतरे और तेज धार की चपेट में आकर डूब गए. दोनों की उम्र 12 और 16 साल बताई जा रही है. बताया जाता है कि वे क्रिकेट खेलने के बाद दोस्तों संग गंगा किनारे पहुंचे थे, जहां यह हादसा हो गया.
घटना के बाद कोहराम, SDRF की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. थोड़ी ही देर में SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू हुआ. घंटों की मशक्कत के बाद एक किशोर का शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश देर शाम तक जारी रही.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, घाट पर पसरा मातम
जैसे ही यह खबर परिजनों तक पहुंची, घाट पर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते घरवाले बेसुध हो गए. स्थानीय लोग भी इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर भावुक हो उठे. घटना के बाद अंटा घाट पर मातम सा माहौल छा गया.
प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, बच्चों को अकेले न भेजें घाट
पटना पुलिस और जिला प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए आम लोगों से अपील की है कि गंगा स्नान के दौरान सावधानी बरतें. खासतौर पर बच्चों को अकेले घाट पर न भेजें और गहरे पानी से दूर रखें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.