पटना के पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, जानिए रूट और कब से चलेगी ट्रेन
Vande Bharat Train: पटना से गोरखपुर के बीच एक नयी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. अब इस ट्रेन का रैक पटना आएगा. जानिए रूट क्या रहेगा और कब से सेवा शुरू हो सकती है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 22, 2025 6:23 AM
पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर आने-जाने वाले यात्रियो के लिए अच्छी खबर है. अब जल्द पटना से गोरखपुर के बीच नयी वंदेभारत एक्सप्रेस चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे व पूर्वोतर रेलवे की ओर से भेजे गये संयुक्त प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की मुहर लग गयी है. पटना से गोरखपुर के बीच 397 किमी की दूरी इस ट्रन से मात पांच घंटे में तय होगी.
गोरखपुर की दूरी कम समय में होगी तय
वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब पटना से यूपी के गोरखपुर की दूरी कम समय में तय हो सकेगी. वर्तमान मे गोरखपुर के लिए चलने वाली तीन ट्रेनें आठ घंटे से ज्यादा समय लेती है.
कब से चलेगी ट्रेन, क्या है संभावित रूट
सूत्रों की माने, तो सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक महीने के अंदर इस ट्रेन का रैक पटना जंक्शन आ जायेगा. यह ट्रन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर सीतलपुर, खैरा, मसरख, गोपालगंज, थावे जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन से होते हुए गोरखरपुर जंक्शन तक जायेगी.
बिहार से 8 वंदे भारत चलायी जा रही
दरअसल, 10 फरवरी को मुजफ्फरपुर दौरे पर आये केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे अधिकारियों ने आम लोगो की मांग के बारे में जानकारी दी थी. मालूम हो कि वर्तमान मे बिहार से आठ वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमे पांच ट्रेनें पटना जंक्शन से खुलती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.