Republic Day 2025: पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को होने वाली परेड और झांकियों के लिए 11 जनवरी से तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. 10 जनवरी से आम जनता के लिए गांधी मैदान में प्रवेश बंद कर दिया गया है, और इस बार 11 से 25 जनवरी तक परेड की पूर्वाभ्यास प्रक्रिया चलेगी.
15 विभागों के लिए खास थीम पर तैयार हो रही झांकियां
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 15 विभागों की झांकियाँ गांधी मैदान में दिखाई जाएंगी. जिला प्रशासन ने इस बार की झांकियों के लिए अनूठे और प्रेरणादायक थीम तय किए हैं, जो विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और सरकारी योजनाओं को उजागर करेंगे. इन झांकियों का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को गांधी मैदान में होगा.
पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, इन झांकियों के माध्यम से बिहार की सरकारी योजनाओं, समाज सुधार के प्रयासों और महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से दिखाया जाएगा. झांकी में कलाकारों के चयन को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, और यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी कलाकारों की उम्र 15 वर्ष से कम न हो.
ये विभाग प्रस्तुत करेंगे झांकियां
- मद्य-निषेध विभाग – “नशामुक्त बिहार की ओर”
- नगर विकास विभाग – “पिंक टॉयलेट और स्वच्छता का संदेश”
- उद्योग विभाग – “नौकरी और रोजगार के अवसर”
- पशु एवं मत्स्य विभाग – “पशु चिकित्सा: आपके पास, आपके मोबाइल पर”
- महिला एवं बाल विकास विभाग – “महिला सशक्तिकरण और उनकी भूमिका”
- ग्रामीण विकास विभाग – “ग्रामीण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर”
- कृषि विभाग – “मखाना: बिहार का गौरव”
- कला और संस्कृति विभाग – “हमारी सांस्कृतिक धरोहर”
- भवन निर्माण विभाग – “नई ऊंचाइयों की ओर”
- सहकारिता विभाग – “पैक्स केंद्रों का विकास”
- विधि विभाग – “न्याय की पहुँच हर नागरिक तक”
- पर्यटन विभाग – “रामायण सर्किट का महत्व”
- खेल विभाग – “कड़ी मेहनत से उपलब्धि तक”
- शिक्षा विभाग – “शिक्षा का अधिकार और बिहार का भविष्य”
- स्वास्थ्य विभाग – “स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटलीकरण”
ये झांकियां दर्शाती हैं कि बिहार में विकास के हर क्षेत्र में हो रहे बदलाव और सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की क्या भूमिका है. इन तैयारियों के तहत हर विभाग की झांकी को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि हर पहलू को आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जा सके.
ये भी पढ़े: बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन सड़क पर जल्द दौड़ेगी गाड़ियां, पटना का सफर होगा आसान
इस बार की गणतंत्र दिवस परेड और झांकियाँ न केवल एक भव्य आयोजन होंगी, बल्कि बिहार की प्रगति और बदलाव की मिसाल भी प्रस्तुत करेंगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान