चेहरे में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार घटना इन्दल पासवान की बेटी की शादी के दौरान हुई. सुबह चार बजे समधी मिलन समारोह चल रहा था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई. गोली सीधे उमेश पासवान के चेहरे पर जा लगी. उन्हें इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नालंदा से आई थी बारात
थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि बारात नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के नौमा गांव से आई थी. फोरेंसिक टीम मौके पर जाकर घटना की जांच कर रही है. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है. फायरिंग करने वाले की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां आम है हथियारों का प्रदर्शन
सूत्रों के अनुसार, मोकामा टाल क्षेत्र के ईसानगर गांव में लोग अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हथियार रखते हैं. विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में इनका प्रदर्शन करते हैं. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: गौरव भाटिया बोले- आतंकवाद का नेस्तनाबूद होना निश्चित