प्रचंड गर्मी की चपेट में पटना, पारा 41 डिग्री पार, येलो अलर्ट जारी

पटना शहर इन दिनों प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है.

By KUMAR PRABHAT | April 24, 2025 1:08 AM
feature

संवाददाता, पटनापटना शहर इन दिनों प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. सूरज की तपिश ऐसी है कि सड़कें दोपहर में सुनसान नजर आ रही है और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं. पिछले एक सप्ताह से शहर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बुधवार को तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जब अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. वहीं, रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो यह दर्शाता है कि रातें भी तपिश भरी हैं. इससे पहले मंगलवार को भी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, लेकिन गर्मी का सितम यहीं नहीं थमा. बुधवार को इसमें भी 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गयी.

हर कोई धूप से बचने का कर रहा था प्रयास

सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं. वहीं, जो जरूरी काम से बाहर निकले, वे धूप व गर्मी से बचने के हर संभव प्रयास करते दिखे. युवतियां जहां छाते और चेहरे को कपड़ों से ढककर सड़क पर चल रही थी, वहीं पुरुष भी सिर पर टोपी या गमछा डाले नजर आये. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर के मुख्य बाजारों और व्यस्त रहने वाले इलाकों में भी अपेक्षाकृत कम भीड़ दिखाई दी. लोग दोपहर के समय घरों और दफ्तरों से निकलने से बच रहे. हालांकि, शीतल पेय और बर्फ की दुकानों पर जरूर कुछ चहल-पहल देखी गयी, जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी चीजों का सहारा लेते रहे.

25 अप्रैल तक रहेगा येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने शहरवासियों के लिए अगले दो दिनों तक यानी 25 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका जतायी है. इस अलर्ट के जारी होने का मतलब है कि लोगों को गर्मी के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में लोगों से अपील की गयी है कि वे दिन के सबसे गर्म समय में घर से बाहर निकलने से बचें. यदि निकलना बहुत जरूरी हो तो शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गयी है. लोगों को गर्मी से बचाने के लिए शहर सार्वजनिक स्थानों नगर निगम द्वारा पानी की व्यवस्था की गयी है. मटके में पानी रखा गया है, लेकिन कई मटकों में पानी नहीं दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version